CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरु क्षेत्रीय परिसर में पशुधन सहायको का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के मरु क्षेत्रीय परिसर में पशुधन सहायको के लिए  ''वर्तमान परिवेश में पशुपालन की समस्याएं एवं समाधान'' विषय पर, 23 मार्च से 26 मार्च 2015 तक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वाटर शेड सेल कम डाटा सेंटर बीकानेर द्वारा प्रायोजित किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा. ए. के. पुरोहित पूर्व निदेशक, प्रसार एवं अकादमिक स्टाफ एस.के.आर.ए.यू एवं विशिष्ट अतिथि डा.एन.वी. पाटिल, निदेशक, ऊंट अनुसंधान केन्द्र ने बताया कि पशु सहायकों  का पशु पालकों से सीधा संवाद रहता है अत: प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीखी गयी पशु पालन सम्बधित तकनीकी ज्ञान को अधिकाधिक पशु पालकों तक आसानी से पहुंचा सकते है। के.भे.ऊ.अनु.सं. के मरु क्षेत्रीय परिसर के प्रभागाध्यक्ष डा.ए.के.पटेल ने पशु पोषण, उपचार एवं उन्नत नस्ल देखभाल सम्बधित ज्ञान एवं कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन निवारण एवं उन्नत नस्ल को बनायें रखने हेतु अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। श्री भूपसिंह, कार्यकारी अभियन्ता, वाटर शेड सेल कम डाटा सेंटर बीकानेर ने पशुसहायकों को उपचार आदि तकनीकियों को सीखने पर बल दिया। कार्यक्रम के सह-संयोजक डा.एच.के.नरुला ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 पशु सहायको ने भाग लिया एवं इस कार्यक्रम में होने वाले प्रायोगिक व्याख्यान एवं अनुसंधान संस्थान में भ्रमण की जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में डा. आशीष चौपड़ा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।



BBLC BBRC