CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backपशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए भेड़ों में मद समकालन एवं कृत्रिम गर्भाधान विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में आज दिनांक 04.02.2015 को केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल, जोधपुर द्वारा प्रायोजित पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए भेड़ों में मद समकालन एवं कृत्रिम गर्भाधान विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डा. अरूण कुमार तोमर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में भेड़ों के उत्पादन एवं पुनरुत्पादन पर किए जा रहे अनुसंधानों एवं कृत्रिम गर्भाधान तकनीक के सभी पहलूओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान ने भेड़ों में मद समकालन हेतु सस्ती एवं प्रभावी तकनीक विकसित की है जो कि न केवल स्थानीय स्तर पर बलिक देश के विभिन्न राज्यों में भी लोकप्रिय हो रही है एवं उसकी काफी मांग बढ़ रही है। पशु शरीर क्रिया एवं जीव रसायन विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. थिरूमुरगन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यह संस्थान द्वारा आयोजित किया जाने वाला 2014-2015 वित्त वर्ष का तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक प्रशिक्षण अपेक्षा प्रायोगिक प्रशिक्षण पर बल दिया जाएगा ताकि प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थी अपने कार्य क्षेत्रों में इस का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। वैज्ञानिक इंजि. विनोद कदम ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के देश के उत्तराखण्ड़, राजस्थान, आध्रप्रदेश एवं जम्मू काश्मीर राज्य के पशु चिकित्सा अधिकारी भाग ले रहे हैं।



BBLC BBRC