Backउत्तरी शीतोषण क्षेत्रीय केन्द्र, गड़सा द्वारा कृषक प्रषिक्षण शिविर का आयोजन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोषण क्षेत्रीय केन्द्र, गड़सा द्वारा दिनांक 11-01-2015 को गांव थरास में एक दिवसीय कृषक प्रषिक्षण व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 11 महिलाओं के साथ कुल 16 पशु पालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्र के अध्यक्ष डा0 ओम हरी चतुर्वेदी ने पशु पालकों को भेड़ पालन के महत्व, सन्तुलित आहार व पोषण से सम्बनिधत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध खाध अवयवों से घर पर कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले पशु आहार बनाने की विधि भी बताई। संस्थान के वैज्ञानिक डा0 देबब्रत सेठी ने पशुओ की प्रमुख बीमारियों की पहचान व रोकथाम के बारे में बताया। साथ ही पशुओं में अच्छे नस्ल, आवास व विपणन आदि की जानकारी भी दी। संगोष्ठी के दौरान पशुपालकों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। अन्त में सभी किसानों ने संस्थान के साथ जुड़ने की इच्छा जताई।