CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backदिनांक 05-01-2015 को संस्थान के 54वें स्थापना दिवस का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान]अविकानगर में दिनांक 05-01-2015 को 54वाँ स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय कुमार सिंह]भूतपूर्व निदेशक]केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान]अविकानगर]डॉ. एन.पी. सिंह]भूतपूर्व निदेशक]केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान]मखदूम (मथुरा)]उत्तर प्रदेश]डॉ. शेख अब्दुल करीम]प्राचार्य वैज्ञानिक एवं भूतपूर्व निदेशक]केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान]अविकानगर एवं संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान द्वारा जो अनुसंधान कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने संस्थान के सभी वैज्ञानिकों]अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वाहन किया कि वे अपना और अधिक योगदान देकर संस्थान का स्तर अधिक ऊँचा उठाएँ ताकि संस्थान एवं परिषद एवं देश का नाम रोशन हो सके। उन्होंने वैज्ञानिकों से यह भी अनुरोध किया कि वे भेड़ पालकों सेसतत्सम्पर्क बनाए रखें  ताकि उन्हें अनुसंधान एवं तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. एन.पी. सिंह]भूतपूर्व निदेशक]केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम (मथुरा)]उत्तर प्रदेश एवं डॉ.शेखअब्दुल करीम]प्राचार्य वैज्ञानिक एवं भूतपूर्व निदेशक]केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान]अविकानगर ने संस्थान द्वारा विगत वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों की सराहना करते हुए इन्हें किसानों एवं भेड़ पालकों तक पहुंचाने का आवाह्न किया। संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्थान ने कई तकनीकें विकसित की हैं जो कि किसानों को उनके आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु स्थानान्तरित की जा रही हैं तथा अधिक से अधिक भेड़पालक इसका लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों द्वारा संस्थान का वार्षिक भेड़ पालन कार्यक्रम-2015का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर संस्थान में भ्रमण पर आए हुए हिमाचल प्रदेश के किसानों एवं टीम लीडर द्वारा भी संस्थान की गतिविधियों की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग डॉ. अरूण कुमार तोमर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रभारी]तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग डॉ. राजीव गुलयानी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 



BBLC BBRC