Backसंस्थान द्वारा भेड़ एवं बकरी पालकों के लिये पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 31.12.2014 को ग्राम रिण्डलिया बुजुर्ग में एक भेड़ एवं बकरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य तकनीकी स्थानान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रक्षेत्र की भेड़ एवं बकरियों की प्राथमिक जाँच कर उनका उपचार करना होता हैं। ग्राम में लगाये गये शिविर में कुल 16 भेड़ व बकरी पालकों ने लगभग 1150 भेड़ों एवं 50 बकरियों के साथ भाग लिया जिनमें से लगभग 300 का उपचार किया गया। भेड़, बकरियों में मुख्यत: कम चरना, अपाचकता, श्वसन सम्बनिध संक्रमण, गले की सूजन, खुरगलन, खाज-खुजली, मिटटी खाना आदि रोग प्रमुख थे। शिविर में भेड़ व बकरी पालकों को पशुओं के चारा एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन की जानकारी भी दी गर्इ। शिविर में तकनीकी स्थानान्तरण विभाग के डा. राजकुमार, डा. एल.आर. गुर्जर एवं श्री रतन लाल बैरवा ने भाग लिया।