CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Back’’उन्नत भेड़ पालन’’ पर पाँच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन



 तकनीकी स्थानान्तरण एंव सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा ’उन्नत भेड़ पालन’ विषय पर पाँच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम 08 से 12 दिसम्बर, 2014 तक संस्थान में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे नागौर एवं पाली जिले के 26 महिला एवं पुरूष, भेड़-बकरी पालक, अंबूजा सिमेंट फाउण्डेशन के अधिकारी एवं प्रसार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भेड़-बकरी पालकों को उन्नत भेड़ पालन से सम्बन्धित संस्थान द्वारा विकसित की गई प्रजनन, स्वास्थ्य, पशु पोषण, अधिक उत्पादन हेतु कृत्रिम गर्भाधान, ऊन एवं ऊन के उत्पादों की नवीन तकनीकीयों एवं संस्थान द्वारा प्रसार के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में व्याख्यान एवं प्रायोगिक द्वारा विस्तृत में जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न भेड़ एवं बकरी इकाईयों, वाटर शेड एवं संस्थान टी.ओ.टी. क्षेत्र भेड़ इकाईयों का भी भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक महोदय ने कहा की घटते प्राकृतिक संसाधनों के वर्तमान परिदृश्य में भेड़-बकरी पालन किसानों के जीवन निर्वाह के लिए एक प्रमुख साधन बनने की क्षमता रखता है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रायोजक अंबूजा सिमेंट फाउण्डेेशन के अधिकारीयों से आग्रह किया कि काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत भेड़ एवं ऊन के उचित बाजारीकरण में अपनी सहभागिता करें। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारीयों से अपने गाँव, चैपाल एवं क्षेत्र के किसानों के साथ अपने अनुभव साझा करें एवं उनको जागरूक करें। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि श्रीमति कमला बिष्ट, अवर सचिव (पशु विज्ञान) कृषि भवन, नई दिल्ली ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किये। यह कार्यक्रम अंबूजा सिमेंट फाउण्डेशन, नागौर के तहत प्रायोजित था जो काॅर्पोरेट जगत की भेड़ बकरी पालको को जागरूक करने के लिए एक नई पहल है।  



BBLC BBRC