CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर में आयोजित पश्चिमी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में संस्थान का परचम



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद] नई दिल्ली के तत्वावधान में केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर में दिनांक 20 नवम्बर, 2014 से 24 नवम्बर, 2014 तक पश्चिमी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में संस्थान के खिलाड़ियों द्वारा अपना परचम लहराते हुए बास्केट बॉल] वॉलीबॉल स्मेशिंग एवं वालीबॉल शूटिग में विजेता रही जबकि कबड्ड़ी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही। खेलकूद प्रतियोगिताओं में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान] अविकानगर सहित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 16 संस्थानों के 527 खिलाड़ियों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने खिलाड़ियों से विजयी ट्राफी प्राप्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह संस्थान के लिए एक गौरव की बात है कि संस्थान के खिलाड़ियों द्वारा टीम इवेंट वाली पांच प्रतियोगिताओं में से चार प्रतियोगिताओं में विजय हासिल की है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे और अधिक प्रेक्टिस करें ताकि आगामी वर्ष में अधिक से अधिक खेलों में पुरस्कार प्राप्त किए जा सकें। संस्थान की ओर से टीमों का नेतृत्व डॉ. अरूण कुमार तोमर ने किया।



BBLC BBRC