Backसंस्थान में भारत स्वच्छता सप्ताह अभियान का स्वच्छता शपथ के साथ समापन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में भारत सरकार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से प्राप्त निर्देशों के अनुसार दिनांक 25.09.2014 से 02.10.2014 तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया गया तथा आज दिनांक 02.10.2014 को सप्ताह का समापन किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री के देष के लिए किए गए योगदान पर विस्तृत प्रकाष ड़ाला। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री के.एल. मीना द्वारा संस्थान में कार्यरत सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। संस्थान के निदेशक डाॅ. एस.एम.के. नकवी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जैसा कि षपथ में वर्णित है, उसी अनुरूप सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करना है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान परिसर, आवासीय काॅलोनी एवं अपने कार्यालयों तथा आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। इसके लिए हमें अन्य नागरिकों को भी जागरूक करना होगा। भारत स्वच्छता सप्ताह अभियान समिति के समन्वयक एवं पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अरूण कुमार तोमर ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से संस्थान परिसर में एवं विभिन्न भवनों, सैक्टरों में साफ-सफाई करने में सहयोग देने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पूरे वर्ष इस कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ चलाए जाने के लिए सहयोग मांगा। सप्ताह के दौरान निदेशक महोदय एवं समिति द्वारा विभिन्न विभागों, अनुभागों, सैक्टरों, विद्यालयों आदि का निरीक्षण किया एवं उचित दिशा निर्देश जारी किए।