Backसंस्थान द्वारा भेड़ एवं बकरी पालकों के लिये पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2014 को ग्राम तांतिया में भेड़ एवं बकरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य तकनीकी स्थानांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रक्षेत्र की भेड़ एवं बकरियों की प्राथमिक जाँच कर उनका उपचार करना होता है। तांतिया में लगाए गए शिविर में कुल 17 भेड़ व बकरी पालकों ने भाग लिया। उनकी कुल 580 भेड़ों एवं 125 बकरियों में से 235 का उपचार किया गया। मुखयत: खुर गलन, दस्त, श्वसन संबंधी संक्रमण, कम चरना, मिट्टी खाना आदि रोग प्रमुख थे। शिविर में भेड़ एवं बकरी पालकों को पशुओं के चारा एवं स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी भी दी गई। शिविर में तकनीकी स्थानांतरण विभाग के डॉ देबब्रत सेठी, डॉ राज कुमार एवं डॉ एल आर गुर्जर ने भाग लिया। किसानों को भेड़ बकरी पालन में आ रही समस्याओं का सर्वेक्षण भी किया गया।