|
|
|
|
|
|
|
Backहिन्दी सप्ताह समापन समारोह,मरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान] मरू क्षेत्रीय परिसर] बीकानेर में आज दिनांक 22.09.2014 को हिन्दी सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार पटेल ने इस अवसर पर परिसर पर सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा परिसर पर हिन्दी में हो रहे कार्योa की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आई जे गुलाटी] डीन] कृषि महाविद्यालय] बीकानेर ने बताया की हिन्दी भाषा की सैदांतिक एवं व्यवहारिक प्रयोग की दwरी को कम करना बहुत जरूरी है तथा समारोह में पधारे विशिष्ठ अतिथि श्री राजेश यादव] अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक] बीकानेर ने हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु इस प्रकार के सप्ताह/ पखवाड़ों की महत्वता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर परिसर के वैज्ञानिकों के लिए एक दिवसीय पोस्टर प्रदशZu प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ आर के सावल] राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र] जोड़बीड़ से] डॉ सुभाष गोस्वामी एवं डॉ विजय कुमार चौधरी] वेटरनरी विश्वविद्यालय से निर्णायक के रूप में परिसर पर पधारे । परिसर पर आज स्व रचित कविता पाठ का भी आयोजन किया गया। सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय से डॉ श्यामा व्यास एवं दwरदशZu संप्रेषण केन्द्र] गांधी नगर] बीकानेर से श्री सुरेश कुमार मोदी स्व रचित कविता पाठ के निर्णायक के रूप में परिसर पर पधारे एवं उन्होaने हिन्दी भाषा के बढ़ते वैश्विक प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किये ।
हिन्दी सप्ताह समापन समारोह के अवसर पर इस द्वौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरित किये गये। पोस्टर प्रदशZu प्रतियोगिता में डॉ एच के नरूला की टीम प्रथम एवं डॉ ए के पटेल की टीम द्वितीय रही । हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता में श्री सुरेश चन्द गुप्ता प्रथम] श्री अभय कुमार द्वितीय] हिन्दी टिप्पण लेखन में श्री लालाराम चौधरी प्रथम एवं श्री पवन शर्मा द्वितीय तथा हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में श्री संजय शर्मा प्रथम एव श्री लालाराम चौधरी द्वितीय रहे । स्व रचितकविता पाठ में श्री मालाराम धानका प्रथम एवं श्रीलक्ष्मण राम द्वितीय रहे।
अंत में डॉ एच के नरूला ने सभी अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर परिसर पर पधार कर हिन्दी सप्ताह समारोह को सफल बनाने में उनके योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|