CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

BackTraining Programme for Women on preparation of Feed block



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थाीन, मरूक्षेत्रीय परिसर, बीकानेर द्वारा आज दिनांक 09-09-2014 को ग्राम जालवाली में कृषक महिलाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘संतुलित पशु आहार उत्पादन ” का आयोजन किया गया । वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 निर्मला सैनी ने महिलाओं को भेड़ों के लिए संतुलित आहार की आवश्यलकता एवं इसके उत्पाादन पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी । आहार संतुलित न होने से मेमनों में बढ़वार कम होती है । प्रजनन एवं जनन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है । ऊन की गुणवत्ताि व मात्रा में कमी आ जाती है । उन्होजने संस्थाभन द्वारा स्थारनीय एवं उपलब्धक खाद्य स्त्रोहतों से विकसित पशु आहार बट्टिका को बनाने की विधि सिखाई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपनस्थित महिलाओं को आहार बट्टिकाएं भी वितरित की गयी । कार्यक्रम में स्कुनली छात्राओं ने उत्सानह के साथ हिस्सार लिया और संतुलित आहार की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्तक की । संस्थािन के विभागाध्य क्ष डॉ0 आशुतोष कुमार पटेल ने बताया कि मरू क्षेत्र की मगरा भेड़ की ऊन गलीचा बनाने के लिए सर्वोतम है । इस अवसर पर संस्थाान द्वारा ग्रामीण मगरा नस्लल सुधार परियोजना में मगरा नस्लच सुधार हेतु ग्रामीण स्त र पर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई एवं महिलाओं को पशुपालन क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने तथा नवीन तकनीकों को सिखने के लिए प्रोत्सायहित किया । कार्यक्रम में डॉ0 एच के नरूला, डॉ0 आशीष चौपड़ा तथा डॉ0 मोहम्मकद अयूब ने भी महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी।

 

(ए. के. पटेल)

प्रभागाध्याक्ष

 



BBLC BBRC