CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभेड़ों में मद समकालन एवं कृत्रिम गर्भाधान विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन



दिनांक 09.09.2014 को संस्थान द्वारा आयोजित एवं केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल, जोधपुर द्वारा प्रायोजित पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए “भेड़ों में मद समकालन एवं कृत्रिम गर्भाधान“ विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक महोदय डाॅ. एस.एम.के. नकवी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान द्वारा भेड़ों को मद में लाने के लिए देशी एवं सस्ती तकनीक विकसित की है जो कि भेडों में कारगर साबित हुई है। प्र्रिशक्षण कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. देवेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक प्रशिक्षण पर कम तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण पर बल दिया गया है ताकि प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षणार्थी अपने कार्य क्षेत्रों में इस का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।



BBLC BBRC