Backप्रक्षेत्र दिवस एवं कृषकों के लिए प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीताष्ण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा द्वारा गड़सा घाटी के ग्राम रूआड़ में प्रक्षेत्र दिवस एवं कृशकों के लिये प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 29.08.2014 को आयोजित किया गया। इस प्रषिक्षण केन्द्र में केन्द्र के प्राचार्य वैज्ञानिक डा. ओमहरि चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित कृशकों को भेड़ पालन सम्बन्धी नस्ल सुधार, खिलाई, पिलाई एवं प्रबन्धन की जानकारी दी गई। केन्द्र के वरिश्ठ वैज्ञानिक डा. सीताराम षर्मा द्वारा भेड़ पालन के लाभ एवं उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में पशुपालन में आ रही विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा की गई। उत्तरी शीताष्ण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा द्वारा किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं सम्बन्धी जानकारी भी प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रदान की गई।