CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backवन महोत्सैव एवं किसान दिवस का आयोजन



दिनांक 14.08.2014 को केन्‍द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान के बीकानेर स्थित मरू क्षेत्रीय परिसर के तकनीकी पार्क में वन महोत्‍सव एवं किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 खेजड़ी, नीम, पीपल, बड़ एवं अन्‍य वृक्षों का रोपण किया गया। ग्रामीण किसानों की जानकारी हेतु तकनीकी प्रर्दशनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्री ए.एस. गुरू, मुख्‍य वन संरक्षक, बीकानेर संभाग ने इस अवसर पर जोर देकर कहा कि हम लोग अधिकाधिक वृक्ष लगाकर इस पृथ्वी से लाभ लेवें। बढ़ती आबादी एवं प्रकृति के अधिक दोहन से जंगलो का क्षेत्रफल घट रहा है जिसको हमें बढ़ाना है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए स्‍वामी संवित सोमगिरी, महंत श्री लालेश्‍वर मंदिर, शिवबाड़ी ने प्रकृति के स्‍वरूप, सांस्कृतिक, अध्‍यात्मिक एवम् वैज्ञानिक दृष्टिकोण को तर्क वितर्क के साथ प्रस्‍तुत  किया। उन्‍होने यह भी बताया कि मनुष्‍य प्रकृति के नियमों के साथ चलकर ही सुखी रह सकता है। उन्‍होने  किसानों को अधिक से अधिक अपने मरू क्षेत्र में पौधे लगाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर केन्‍द्रीय शुष्‍क बागवानी संस्‍थान के निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा ने हर उत्‍सव को पौधारोपण से जोड़ने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। केन्‍द्रीय भेड़ एवम् ऊन अनुसंधान के प्रभागाध्‍यक्ष डॉ. ए. के. पटेल ने बताया कि परिसर में स्थित 2.5 हेक्‍टैयर भुमि पर तकनीकी पार्क का विकास किया जा रहा है जिसमें मरू क्षैत्र की सभी वनस्‍पतियॉ जैसे पेड़, झाडि़यॉ, चारागाह घासें आदि को लगाकर एक मॉडल तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला सैनी, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने किया तथा अंत में  डॉ. आशीष चौपड़ा ने सभी आगन्‍तुकों का आभार व्‍यक्‍त किया ।

 



BBLC BBRC