CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान द्वारा भेड़ एवं बकरी पालकों के लिये पशु स्वास्थ्य शिवर का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थानए अविकानगर के तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा दिनांक 23 जुलाई 2014 को ग्राम कुरथल में भेड़ एवं बकरी स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिवर का मुख्य उद्देश्य तकनीकी स्थानांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रक्षेत्र की भेड़ एवं बकरियों की प्राथमिक जाँच कर उनका उपचार करना होता है। कुरथल में लगाए गए शिविर में कुल 24 भेड़ व बकरी पालकों ने भाग लिया। उनकी कुल 250 भेड़ों एवं 350 बकरियों में से 342 का उपचार किया गया। मुखयतरू दस्तए खुर गलनएसांस संबंधी संक्रमणए कम चरना आदि रोग प्रमुख थे एवं कुछ जानवरों में असमय गर्भपात की समस्या भी पाई गई। साथ ही कमजोर मानसून को ध्यान में रखते हुए अकाल की स्थिति में पशुओं के चारा एवं स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी दी गई। शिविर में तकनीकी स्थानांतरण विभाग के डॉ देबब्रत सेठीए डॉ राज कुमारए डॉ  एल आर गुर्जरए श्री रत्न लालए श्री दिनेश कुमार यादवए श्री राम किशन मीना ने भाग लिया। किसानों को भेड़ बकरी पालन में आ रही समस्याओं का सर्वेक्षण भी किया गया। 



BBLC BBRC