CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर में चल रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 13 से 17 जनवरी 2025 का समापन कार्यक्रम



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर में चल रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 13 से 17 जनवरी 2025  का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 17.01.2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा चयनीत अनुसूचित जाति के देशमा, सदरपुरा, शेरगढ़ एवं ढोली  गांव के 19 (महिला एवं पुरूष) बीपीएल कृषकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम l

  किसानों को भेड़-बकरीयों में प्रजनन, स्वास्थ्य, पशु पोषण, अधिक उत्पादन हेतु कृत्रिम गर्भाधान, ऊन एवं ऊन के उत्पादों की नवीन तकनीकीयों जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन समारोह में पशु आनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.एस. मिश्रा ने अध्यक्षता करते हुई  किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की भेड़-बकरी पालन कर अपनी आजीविका में सुधार कर सकते हैं साथ ही भेड़-बकरी पालन में नस्ल सुधार के महत्व के फायदे बताये जिससे उत्पादन में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में परियोजना के नोडल अधिकारी, डॉ. अजय कुमार ने किसानों को परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग एवं डॉ. रंगलाल मीना वैज्ञानिक द्वारा किया गया l साथ मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन मे डी के यादव, अंशुल शर्मा एवं राजेंद्र राजावत ने सहयोग किया l

 



BBLC BBRC