CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान अविकानगर मे आज दिनांक 01 जनवरी 2025 को अपोलो वेटरनरी कॉलेज एवं महात्मा ज्योति फूले वेटरनरी कॉलेज के इंटरनशिप की शुरुआत 1



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे आज दिनांक 01 जनवरी 2025 को अपोलो वेटरनरी कॉलेज एवं महात्मा ज्योति फूले वेटरनरी कॉलेज के इंटरनशिप स्टूडेंट्स की इंटरनशिप की शुरुआत  संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे हुआ l जिसमे निदेशक ने स्टूडेंट्स को संस्थान के विभिन्न विभाग द्वारा नस्ल, पोषण, स्वास्थ्य, प्रजनन, चारा एवं प्रसार गतिविधियों के साथ अपने पशुओ के सेक्टर पर दैनिक क्रियाकालापो  से सीखने का निवेदन किया l जिससे आपके माध्यम से संस्थान की अच्छी तकनिकीयों को फील्ड तक पंहुचा जा सके l आपको हमारे संस्थान से छोटे पशुओ के बारे मे आवश्यक जानकारी वैज्ञानिको एवं सेक्टर्स पर जाकर देखकर सीखना चाहिए l इन दोनों वेटरनरी इंटरनशिप प्रोग्राम का समन्वयक डॉ सुरेश चंद शर्मा, डॉ अमरसिंह मीना एवं डॉ अरविन्द सोनी द्वारा किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l



BBLC BBRC