|
|
|
|
|
|
|
Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर द्वारा 13वें कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम देश के आठ राज्यों से आये किसानो के लिए आयोजित किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर और केड फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में "व्यावसायिक भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन" पर 13वां सात दिवसीय प्रशिक्षण ( 25 से 31 दिसंबर, 2024) कार्यक्रम दिनांक 31 दिसंबर 2024 को शाम 5.00 बजे को अविकानगर संस्थान मे संपन्न हुआ। इसमें 8राज्यों (राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात) के 45 पशुपालकों (39 पुरुष एवं 6 महिलाएं) ने भाग लेकर पशुओ की नस्ल, पोषण, स्वास्थ्य, चारा, दाना, आवास प्रबंधन पर विभाग वैज्ञानिको ने प्रशिक्षण दिया गया l
संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर सभी को अपने सम्बोधन मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पशुपालन के महत्व पर जोर दिया। तथा अपने क्षेत्र के अनुसार अच्छी नस्ल के भेड़ एवं बकरी पालन को अपनाने के लिए विभिन्न उदारण से किसानो को सम्बोधन दिया l तथा अपने स्वयं के संसाधनों के अनुसार भेड़ एवं बकरी पालन का चयन करने की सलाह दी l तथा उन्होंने बताया कि बाजार मे मांस प्राप्ति के लिए भेड़ जल्दी तैयार होकर बकरी की तुलना मे अच्छा पशुपालन है l आप जब अच्छा पशु पालेंगे तभी अच्छी प्रबंधन से अच्छा उत्पादन ले पाएंगे l निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पांच दिन (25 से 29 दिसंबर) प्रशिक्षण कार्यक्रम केड द्वारा उदयपुर मे करवाया गया तथा दो दिन 30 से 31 दिसंबर को प्रशिक्षण अविकानगर संस्थान मे आयोजित हुआ l अविकानगर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ. अमरसिंह मीना और डॉ. दुष्यन्त कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पशु पोषण विभाग अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट, डॉ सत्यवीर सिंह डागी, मुकेश कुमार केड फाउंडेशन उदयपुर निदेशक के साथ डॉ. विनोद कदम, नरेश बिश्नोई और अन्य अधिकारियों ने भी अपना सहयोग दिया l मीडिया प्रभारी डॉ. अमर सिंह मीना ने जानकारी दी।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|