Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे टीएसपी उपयोजना मे दौसा जिले के जनजाति किसानो को प्रशिक्षण मय भ्रमण एवं ऊनत नस्ल पशुओ का वितरण किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर तहसील मालपुरा जिला टोंक राजस्थान की अनुसूचित जनजाति उपयोजना द्वारा दौसा जिले की विभिन्न ब्लॉक से लगभग 60 चयनित जनजाति महिला किसानो को 5 दिवसीय प्रशिक्षणमय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 से 23 दिसंबर, 2024 को किया गया l जिसमे जनजाति महिला किसानो को वैज्ञानिक भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन प्रशिक्षण के साथ क़ृषि ओर पशुपालन तकनिकीयों का अवलोकन क़ृषि विज्ञान केंद्र निवाई, अविकानगर, चारा फार्म एवं डिग्गी क़ृषि फार्म पर करवाया गया l साथ मे महिला किसानो ने यादव धर्मशाला डिग्गी मे किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रात्रि चौपाल मे भी अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार के सम्बोधन से विस्तार से ऊनत तरीके के क़ृषि ओर पशुपालन के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई l
संस्थान के अविशान भेड़, दुम्बा भेड़, मालपुरा भेड़, सिरोही बकरी एवं खरगोश के फार्म का भ्रमण करते हुई आवास, नस्ल, स्वास्थ्य, चारा, दाना बनाने की इकाई, वूल प्लांट एवं विभिन्न मांस से बनने वाले उत्पादों के बारे मे जाना l टीएसपी परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ गणेश जी सोनावणे, डॉ अमर सिंह मीना द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आवश्यक जानकारी के साथ अन्य वित्त एवं आयोजन मे पुरा सहयोग किया l तथा दौसा जिले की महिला किसानो ने अविकानगर संस्थान मे आयोजित किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार जैविक खेती एवं पशुपालन मे वैज्ञानिको के विचारों को सुना एवं विस्तार से जाना l साथ मे किसान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी मे भी भाग लेकर आवश्यक जानकारी एकत्रित की l प्रशिक्षण के समापन पर सभी महिला किसानो को प्रमाण पत्र के साथ, बैग, कैंबल, टॉवल एवं क़ृषि ओर पशुपालन आवश्यक सामानो (तसला, बाल्टी, खुरपी, खोडी, घड़ी, पानी की बोतल एवं फाइल्स आदि) का वितरण निदेशक डॉ अरुण तोमर के निर्देशन मे टीएसपी टीम द्वारा किया गया l
साथ मे दिनांक 22 से 24 को दौसा के दूसरा समूह मे 50 भेड़पालक जनजाति किसानो को भेड़ मे नस्ल सुधार हेतु मेढे एवं 5 अंत्योदय व अनाथ परिवार को तीन भेड़ एवं एक मेढे की इकाई ओर पशुपालन आवश्यक सामानो (कैंबल, टॉवल, बाल्टी, दो कट्टा पैलेट फीड आदि ) का भी प्रदर्शन हेतु वितरण किया l जिसमे दौसा के जनजाति किसानो को दिनांक 24 दिसंबर को अविकानगर से मिले पशुओ को अपने फार्म पर लेकर आये l दोनों कार्यक्रम मे आदिवासी महिलाओ एवं पुरुष का चयन, लाना, वापस ले जाने एवं आवास की व्वयस्था राम खिलाडी मीना एवं छुट्टन मीना द्वारा की गई l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने बताया की उपरोक्त कार्यक्रम मे 110 के करीब जनजाति किसानो को अविकानगर की टीएसपी उपयोजना मे लाभान्वित किया गया l