Backसंस्थान मे दिनांक 19 दिसंबर 2024 को एक माह की एमजेएफ वेटरनरी कॉलेज चोमू के 15 इंटरनशिप स्टूडेंट्स की इंटरनशिप का समापन
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को एक माह की एमजेएफ वेटरनरी कॉलेज चोमू के 15 इंटरनशिप स्टूडेंट्स की इंटरनशिप का समापन प्रोफेसर एके गहलोत पूर्व कुलपति राजुवासु बीकानेर की अध्यक्षता किया गया |
संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने उपस्थित अथिति को बताया कि संस्थान राजस्थान राज्य के विभिन्न वेटरनरी कॉलेज के पशु चिकित्सक को छोटे पशुओ पर इंटरनशिप कार्यक्रम का आयोजन कई सालो से कर रहा है जिसमे स्टूडेंट्स को संस्थान के विभिन्न विभाग द्वारा नस्ल, पोषण, स्वास्थ्य, प्रजनन, चारा एवं प्रसार गतिविधियों के साथ अपने पशुओ के सेक्टर पर दैनिक क्रियाकालापो से अवगत कराया जाता है l जिससे ये संस्थान की अच्छी तकनिकीयों को फील्ड तक पंहुचा सके l
समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई प्रोफेसर गहलोत ने सभी स्टूडेंट्स को वेटरनरी क्षेत्र की महत्वता बताते हुई अपने कौशल को अधिक से अधिक बढ़ाने पर जोर दिया l जिससे आप वर्तमान समय के आर्थिक युग मे अपने आप को स्थापित कर पाओ क्योंकि किसान अपने पशुधन को किसी क़ीमत पर उसकी पैदावार बनाये रखने मे खर्चा करता है l
इस एक माह की इंटरनशिप का समन्वयक डॉ सुरेश चंद शर्मा एवं डॉ अरविन्द सोनी द्वारा किया गया l समापन के अवसर पर डॉ रणधीर सिंह भट्ट, डॉ एसएस मिश्रा, डॉ जी गणेश सोनवणे, डॉ अजय कुमार, डॉ सत्यवीर सिंह एवं मुख्य वित्त अधिकारी राजकुमार भी उपस्थित रहे l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l