CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर द्वारा नार्थ ईस्ट राज्य त्रिपुरा मे ब्रोयलर खरगोश, प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ आवश्यक सामानो का वितरण



 भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान -केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर तहसील मालपुरा जिला टोंक (राजस्थान) एवं क़ृषि विज्ञान केंद्र जिला -ऊनाकोटी (त्रिपुरा) के सहयोग से अविकानगर संस्थान की नार्थ ईस्ट उपयोजना (एनईएच)  के माध्यम से केवीके ऊनाकोटी त्रिपुरा राज्य के लोकल किसानों की आजीविका बढ़ाने एवं ब्रोयलर खरगोश पालन को बढ़ावा देने के लिए 124 खरगोशो, खरगोश पिंजरा , खरगोश फीड, सब्जियां के बीज का वितरण संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे किया गया l जिसमें एक किसान परिवार को एक नर खरगोश, दो मादा खरगोश, तीन खरगोश पिंजरा,25 किलो खरगोश फीड दिया गया। अविकानगर संस्थान की नार्थ ईस्ट उपयोजना के सहयोग से केवीके उनाकोटी में खरगोश  इकाई प्रदर्शन हेतु बनाई गई l
केवीके में 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम (10 से 12 नवंबर 2024) भी 30 किसानों को खरगोश पालन पर संस्थान से पधारे वैज्ञानिको द्वारा दिया गया l जिसमे संस्थान के वैज्ञानिक डॉ रणजीत सिंह गोदारा नोडल अधिकारी नार्थ ईस्ट उपयोजना एवं डॉ अरविंद सोनी ने  कोर्डिनेट करते हुई किसानों को खरगोश पालन की विस्तृत जानकारी दी। ट्रेंनिंग प्रोग्राम (खरगोश आधारित एकीकृत बैकयार्ड जैविक खेती प्रणाली) में ऊनाकोटी के जिला प्रमुख अमलेंदु दास, डिप्टी डायरेक्टर एनिमल हसबेंडरी डॉ आर  डी बुर्कायस्थ , केवीके उनाकोटी  से इंचार्ज श्री बिस्वजीत बाल, डॉ चंद्रा देबबर्मा, डॉ रतन दास उपस्थित रहे। अविकानगर संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार के दिशा निर्देश ये पहला ब्रोयलर खरगोश पालन का प्रदर्शन त्रिपुरा राज्य के 30:किसानो के लिए किया गया



BBLC BBRC