Backअविकानगर के उतरी शीतोष्णा क्षेत्रिय केंद्र गडसा जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश द्वारा अनुसूचित जनजाति उपयोजना के तहत लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर तहसील के किशोरी गाँव मे किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के उतरी शीतोष्णा क्षेत्रिय केंद्र गडसा जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश द्वारा अनुसूचित जनजाति उपयोजना के तहत लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर तहसील के किशोरी गाँव मे किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l इस अवसर गांवो के लोगो द्वारा पधारे अथिति का जोरदार स्वागत किया गया l जिसमे गडसा केंद्र द्वारा भेड़ एवं अंगोरा खरगोश पालन पर उपलब्ध नस्ल के बारे मे विस्तार से सम्बोधन निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा उपस्थित जनजाति किसान से संवाद किया l इस अवसर पर केंद्र प्रभारी डॉ आर पुरुषोत्तम, डॉ आशीष चोपड़ा, डॉ सत्यवीर सिंह ड़ागी, डॉ अब्दुल रहीम चौधरी, डॉ रजनी चौधरी द्वारा भी संस्थान की ट्राइबल सब प्लान स्कीम एवं केंद्र की गतिविधियों से सभी जनजाति किसानो को अवगत कराया l निदेशक की उपस्थित मे कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को क़ृषि एवं पशुपालन आवश्यक इनपुट का भी वितरण किया l कार्यक्रम के फोटो संस्थान के संविदा कर्मचारी विष्णु भटनागर द्वारा भेज गये lइस कार्यक्रम मे 100 किसान (70 महिला व 30 पुरुष ) ने भाग लिया l