Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर की अनुसूचित जाति उपयोजना एवं फार्मर फर्स्ट प्रोजेक्ट मे मालपुरा तहसील के विभिन्न गाँवो के चयनित किसानो के लिए किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रबी की फसलो का बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रबी की फसल चना की जीएनजी-2144 किस्म के बीजो का वितरण कार्यक्रम किसान हॉस्टल सभागार मे किया गया l जिसमे निदेशक द्वारा अपने सम्बोधन मे बताया कि सभी किसानो को संस्थान द्वारा दिये गये ऊनत किस्म बीज वितरण का उदेश्य आपकी खेती की पैदावार बढ़ाना है ताकि अच्छे किस्म के बीज बोने से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लिया जा सके l आप अपनी मिट्टी की स्वास्थ्य जाँच करके ही खाद का प्रयोग करें, जिससे सही पोषक तत्व ही हम खेते मे डाल सके l बीज वितरण कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति उपयोजना डॉ अजय कुमार ने बताया कि मालपुरा तहसील के 16 गांवो के अनुसूचित जाति के 80 से ज्यादा किसानो को 30 किलो जीएनजी-2144 चना की किस्म का बीज एवम इसी प्रकार फार्मर फर्स्ट प्रोजेक्ट के पीआई डॉ सत्यवीर ड़ागी द्वारा बताया की चयनित 6 गांवो के 10 किसानो को भी चना किस्म का बैग भी वितरण कार्यक्रम मे किया गया l बीज वितरण कार्यक्रम मे रबी चना बीज की बुवाई, उपचार एवं विभिन्न समय पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे मे विस्तार जानकारी डॉ रंगलाल मीना वैज्ञानिक क़ृषि द्वारा उपस्थित किसानो को बताई गई l बीज वितरण कार्यक्रम मे डॉ पी के मलिक, डॉ अमरसिंह मीना, महेशचंद मीना,राजेंद्र कुमार मछुपुरिया, रतन लाल बैरवा के साथ टीम एसीएसपी सेल द्वारा भी सहयोग किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l