CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे पशु पोषण विभाग द्वारा एक दिवसीय ब्रेन स्टोमिंग सेशन का आयोजन किया गया l



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे आज दिनांक 09 अक्टूबर को एक दिवसीय ब्रेनस्टोमिंग  सेशन "बदलते वातावरण परिस्थिति मे छोटे पशुओ के लिए पोषण चुनौतीयों, प्रबंधन एवं उत्पादन पर विभिन्न संभव स्ट्रेटेजी" पर विस्तार से संवाद किया गया l  

कार्यक्रम को पशुविज्ञान उप-माहनिदेशक डॉ राघुवेंद्र भट्टा, डॉ विष्णु शर्मा पूर्व कुलपति राजुवासु, डॉ अरुण कुमार तोमर, डॉ आर के सवाल कार्यकारी निदेशक ऊट अनुसन्धान संस्थान बीकानेर, डॉ अजय कुमार शिंदे, डॉ जेएस मान, डॉ प्रवीण कुमार मलिक व डॉ आनंदम के साथ देश के पशु पोषण एक्सपर्टस सेशन मे विभिन्न पोषण के उपलब्ध संसाधनों एवं बेहतर पशु प्रजनन ओर स्वास्थ्य सहयोगी पोषण पर भी चर्चा एवम सुझाव दिये गये l

कार्यक्रम सेशन को संचालन मे पशु पोषण विभाग अध्यक्ष डॉ रणधीरसिंह भट्ट, डॉ एस के सख्यान, डॉ ओमहरी चतुर्वेदी, डॉ सरोबाना सरकार व रणजीत गोदारा विभिन्न गतिविधियों मे सहयोग कर वर्तमान सेशन की सुझाव को संकलन कर रहे है l ब्रेन स्टोमिंग सेशन मे भेड़ -बकरी के लिए  बेहतर उत्पादन के लिए वर्षभर गुणवत्तायुक्त पोषण प्रबंधन पर एक्सपर्टस अपने अपने अनुभव व सुझाव से भविष्य के हिसाब से बेहतर पोषण प्रबंधन मॉडल विकास के लिए नई शोध अवसर सुझाव देंगे l इस अवसर पर अथितियों द्वारा संस्थान के विभिन्न प्रकाशन का विमोचन भी किया गया l डॉ सरोबाना सरकार वैज्ञानिक द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया l

 



BBLC BBRC