CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे एक दिवसीय आरभ 2.0 कार्यशाला का आयोजन किया गया



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 को तकनीकी पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए एक दिवसीय भेड़ -बकरी और खरगोश उद्यमियों के लिए राष्ट्रीय पशुधन योजना मिशन पर केंद्रित कार्यशाला " आरम्भ -2. 0" का आयोजन किया  l कार्यशाला मे मुख्य अथिति प्रो एसपी सिंह बघेल राजमंत्री मछलीपालन पशुपालन एवं डेरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कार्यशाला मे मौजूद सभी लोगो को सम्बोधन देते हुई वर्तमान समय मे परंपरागत खेती ओर पशुपालन की जगह ऊनत किस्म की खेती ओर पशुपालन को अपनाने का निवेदन किया l क्योकि हमारे देश के प्रधानमंत्री का प्रयास है कि किसानो की आमदनी दुगनी हो वो तभी ही संभव है जब हम ऊनत वैज्ञानिक तकनिकीयों एवं नस्लों का चयन करके पशुपालन करेंगे तथा गाय मे भी सेक्स सॉर्टेड सेमन का उपयोग पर भी बल दिया जिससे देश को दुग्ध उत्पादन मे बढ़ोतरी के साथ आवारा गोवंश से मुक्ति मिले l श्रीमान बेघल ने अपने सम्बोधन मे देश को विकसित राष्ट्र निर्माण मे समान शिक्षा व चिकित्सा पद्धति की वकालत की l जिससे देश नई उचाई को छुए l उन्होंने भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद् के वैज्ञानिको की साहराना करते हुई किसान का सच्चा सेवक बताया l

 विशिष्ट अथिति श्री जोराराम कुमावत पशुपालन कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा भी भारत सरकार द्वारा राज्य को किये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया l श्रीमान कुमावत ने बताया कि जल्दी हम केंद्र सरकार के सहयोग से 536 मोबाइल वेटरनरी वैन राज्य के पशुपालक के लिए जारी करेंगे, जिससे मोबाइल वेटरनरी चिकित्सा वैन किसान के द्वारा 1962 टोल फ्री कॉल पर टीम बीमार पशु की घर जाकर इलाज करेगी अंत मे मुख्यमंत्री गोवंश कार्ड के बारे मे भी विस्तार से बताते हुई कहा कि अब राज्य के पशुपालक को ब्याज मुक्त पैसा बैंक से मिलेगा l दोनों केंद्रीय व राजस्थान के मंत्रीयों ने उपस्थित लोगो को बताया कि जल्दी ही पशुओ का बीमा पोर्टल की शुरुआत करके सभी पशुओ का बीमा किया जायेगा l जिससे किसान की हानि को कम किया जा सके l

 श्री कन्हैया लाल चौधरी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग कैबिनेटमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा भी उपस्थित लोगो को सम्बोधन देते हुई मुख्य अथिति से निवेदन किया कि इस संस्थान मे क़ृषि ओर पशुपालन सम्बंधित ओर संस्थान के भी प्रशिक्षण व शोध संस्थान खुलने चाहिए l जिससे यहाँ के लोगो को ओर भी सुविधा मिले l

डॉ राघवेन्द्र भट्ट उप-माहनिदेशक (पशुविज्ञान) ने भी कार्यशाला मे उपस्थित लोगो को अविकानगर संस्थान व परिषद् के अन्य संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला l अंत में कार्यशाला में निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा भी सभी को संबोधित करते हुए अविकानगर संस्थान एवं उनके क्षेत्रिय केंद्र द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के किसानों के लिए भेड़ -बकरी एवं खरगोशपालन में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला  तथा संस्थान द्वारा ऊनत नस्ल के पशुओ, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविरे, भारत सरकार की विभिन्न स्कीम द्वारा किये कार्य का विवरण ओर संस्थान के विभिन्न सेक्टर्स का भ्रमण  अथितियों को कराया l

 डॉ अजय कुमार नोडल अधिकारी एससीएसपी स्कीम ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला मे अनुसूचित जाति उपयोजना द्वारा 30  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सिरोही बकरी पालन इकाई के साथ पशुपालन आवश्यक सामानो का वितरण एवं चयनित महिलोओ को सिलाई मशीन पधारे अथितियों द्वारा अनुसूचित जाति लाभार्थियों को किया गया l

कार्यशाला के अवसर पर संस्थान की प्रदर्शनी, इंडस हॉस्पिटल द्वारा मानव हेल्थ शिविर एवं पशुओ के लिए भी पशु परामर्श केंद्र का भी आयोजन इस अवसर पर किया गया l जिसको अथितियों द्वारा बहुत सराहनीय बताया l

 इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सचिव डॉ विनोद कदम, मुकेश सुधार केड फाउंडेशन एवं सह -सचिव डॉ लीलाराम गुर्जर, डॉ अरविन्द सोनी व डॉ अजित महला द्वारा किया गया l इस कार्यशाला मे 12 राज्यों से पधारे 500 से ज्यादा प्रतिभागी के साथ अनुसूचित जाति के 250 से ज्यादा किसान ने भाग लिया l साथ मे अविकानगर संस्थान के सभी चयनित कर्मचारियों के साथ क्षेत्रिय केंद्र प्रभारी भी उपस्थित रहे l कार्यशाला मे मे विभिन्न राज्यों की राष्ट्रीय पशुधन योजना मिशन के अधिकारीयों, बैंक प्रतिनिधियों एवं उपस्थित कार्यशाला के प्रतिभागयों के मध्य कार्यशाला के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को दी l

 



BBLC BBRC