CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में हिंदी अनुभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन 13 से 27 सितम्बर तक किया गया l जिसका समापन कार्यक्रम l



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में हिंदी अनुभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन 13 से 27 सितम्बर तक किया गया l जिसका समापन कार्यक्रम दिनांक 27 सितम्बर को शाम 5 बजे निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे किया गया l निदेशक द्वारा अपने सम्बोधन मे सभी कार्मिको को  अपनी राजभाषा हिंदी को कार्यालय मे अधिक से अधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया, क्योंकि यही भाषा ज्यादातर हमारे भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालक किसानो की है l इसलिए हम जब भी देश के अन्नदाता के साथ संवाद करें तोह अपनी मातृभाषा मे ही करें, जिससे उसको ज्यादा से ज्यादा समझने मे मदद मिले l इसलिए संवाद वो ही अच्छा जो एक दुशरे के विचारों को अच्छे से समझ पाये l निदेशक ने बताया कि हमारे हिंदी संवाद के कारण ही आज देश के ज्यादातर राज्यों के किसान हम से जुड़कर लाभान्वित हो रहे है l हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की गतिविधियों को परिषद एवं विभिन्न राजभाषा फोरम पर प्रशंसा हमको मिली है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र है l निदेशक द्वारा हिंदी पखवाड़ा मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता को पुरुस्कार देते हुई प्रमाण पत्र का वितरण मंच पर उपस्थित साथियो के साथ किया गया l साथ मे संस्थान की अविपुंज हिंदी पत्रिका-2023 के बेस्ट तीन प्रसिद्ध आलेख के लिए डॉ सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, डॉ सुरेश चंद शर्मा एवं डॉ राजेंद्रन को भी पुरुस्कृत किया गया l मंच पर उपस्थित पशु पोषण विभाग अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट, मुख्य वित्त अधिकारी राज कुमार द्वारा भी हिंदी पखवाडा समापन पर अपने विचार प्रकट किये  l समापन कार्यक्रम मे विभिन्न गतिविधि को आयोजन कर विजेताओ की घोषणा, मंच संचालन एवं अन्य किये सभी कार्य के बारे मे हिंदी अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना ने विस्तार से चर्चा सभागार मे की गई l अंत मे समापन कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान आईबी कुमार द्वारा किया गया l तथा उन्होंने बताया कि इस साल देश के अहिंदी भाषी राज्य तमिलनाडु, ओड़िशा, बंगाल आदि के कर्मचारियों द्वारा भी प्रतियोगिताओ मे भाग लेकर पुरुस्कार जीते l यही हिंदी भाषा की बढ़ती प्रसिद्ध के कारण हो रहा है l कार्यक्रम के बारे मे जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना द्वारा दी गई l



BBLC BBRC