|
|
|
|
|
|
|
Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मरूक्षेत्रीय परिसर स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन ।
आज दिनाक 26 सितम्बर, 2024 को गाढ़वाला गांव बीकानेर में स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर, मालपुरा की उपस्थिति मे किया गया l जिसमें 3000 से अधिक भेड़ो को पीपीआर का टीकाकरण क्षेत्रिय केंद्र की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ रामोतार लेघा, प्रभागाध्यक्ष, मरूक्षेत्रीय परिसर, बीकानेर, डॉ ओम हरि चतुर्वेदी, प्रधान वैज्ञानिक अविकानगर संस्थान, डॉ निर्मल सैनी प्रधान वैज्ञानिक, डॉ विजय कुमार प्रधान वैज्ञानिक, डॉ आशीष चोपड़ा प्रधान वैज्ञानिक, डॉ अशोक कुमार वैज्ञानिक, डॉ घौस अली, वैज्ञानिक एवं श्री मदनलाल तकनीकी अधिकारी द्वारा भी शिविरे मे पधारे भेड़पालक किसानो को सुझाव दिये । इस कार्यक्रम मे 50 से अधिक भेड़पालको ने भाग लिया । निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा वैज्ञानिक तरीके से भेड़पालन करने के लिए उपस्थित पशुपालक को सम्बोधन दिया l कार्यक्रम के अंत में निदेशक मोहदय की उपस्थिति मे मिंरल मिक्सर तथा प्राथमिक उपचार किट का भी वितरित चयनित अनुसूचित जाति किसानो को किया गया ।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|