CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर संस्थान की फार्मर फर्स्ट परियोजना मे सोडा गाँव के भेड़पालक किसानो को पाटनवाड़ी नस्ल के मेढे का वितरण किया गया



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना मे सोडा गाँव के चार भेड़पालक किसान (रामकरण गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, श्रीराम गुर्जर एवं हरिराम गुर्जर) को अविकानगर संस्थान के सेक्टर 15 पर संचालित पाटनवाड़ी भेड़ परियोजना से नस्ल सुधार हेतु चार ऊनत मेढे का वितरण निदेशक मोहदय की उपस्थिति मे आज दिनांक 23 जुलाई, 2023 को किया गया l

निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर, फार्मर फर्स्ट परियोजना पीआई डॉ सत्यवीरसिंह डांगी, डॉ पी के मलिक, डॉ एस के थिरूमरान, डॉ रणजीत गोदारा एवं सभी किसानो द्वारा भेड़पालन पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ l निदेशक द्वारा किसान को बीज इकाई के रूप मे भेड़पालन व्यवसाय को ले जाने का सुझाव किसान को दिया l जिससे राष्ट्रीय पशुधन मिशन मे आ रही अच्छे पशुओ की मांग पुरे किया जा सके l

पशुओ के वितरण के अवसर पर पाटनवाड़ी सेक्टर प्रभारी रामराय मीना एवं शिवप्रकाश कास्ट भी उपस्थित रहे l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने मीडिया को संस्थान गतिविधि की दी जानकारी l

 



BBLC BBRC