CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

BackDemonstration of lime spray and gas burning in farmers’ animal shed to protect the external parasite.



 Under the Malpura sheep project of Net Work Project on Sheep Improvement(NWPSI) of Animal Genetics and Breeding Division, ICAR-CSWRI, Avikanagar Rajasthan a demonstration of lime spray and gas burning organized at registered farmers of animal shed in village Amli on 4-07-2024. In this demonstration, registered farmers of Mr Prabhu Gurjar, Uddha Gurjar, Umedh singh and other farmers of three villages i.e. Amli, Bhipur and Dholi were participated through doing by learning of gas burning and lime spray from protect the external parasite during the rainy season. Under the supervision of Dr P K Mallick, Pr Scientist and PI of the project, Mr Yogiraj Meena, Sector In-charge of Malpura sheep and other team member of Malpura sheep NWPSI presented and organized the programme.

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के पशु आनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग की मालपुरा परियोजना ‌(NWPSI)  के प्रधान अन्वेषक डा. पी .के. मलिक द्वारा आज दिनांक 04 जुलाई, 2024 को मालपुरा क्षेत्र के गांव आमलीभीपुर एवम खेड़ा के  पंजिकृत भेड़पालक किसान उददा गुर्जर, प्रभु गुर्जर, उम्मेद सिंह, रामलाल, धर्मा आदि किसानो को प्रदर्शन के रूप मे जानवरों के बाड़े  में होने वाले परजीवी कीड़े, जु एवं चीचडे को खत्म करने के लिए व्यावहारिक तौर पर गैस से बाड़े की मिट्टी को जलाकर ओर समय-समय पर चुना पाउडर का छिड़काव करके  परजीवी के कारण होने वाली  समस्या को खत्म करके शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया जा सकता है l परियोजना प्रधान अन्वेषक ने किसानों को वर्तमान मे हो रही बारिश के मौसम में जानवरों की देखरेख किस प्रकार करनी ओर जानवरो मे होने वाली बीमारियों से किस प्रकार की सावधानी से बचाया जा सकता है उसके बारे मे विस्तार से बताया | प्रदर्शन कार्यकम मे उनके साथ मालपुरा सेक्टर प्रभारी योगीराज मीना एवं मालपुरा परियोजना की टीम उपस्थित रही |



BBLC BBRC