Backउत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गडसा जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय भेड़ एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया
केंद्र उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गडसा, जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति किसानों का तीन दिवसीय (26 से 28 जून, 2024) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता में हुआ l कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी डॉ आर पुरुषोत्तम, नोडल अधिकारी डॉ अब्दुल रहीम चौधरी, डॉ रजनी चौधरी, डॉ पल्लवी चौहान एवं इंद्र भूषण कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आदि ने भी भाग लिया l कार्यक्रम के अथितियों का हिमाचल परंपरा से स्वागत सत्कार प्रभारी डॉ आर पुरुषोत्तमन द्वारा किया गया l केंद्र के अध्यक्ष डॉ आर. पुरुषोत्तमन ने किसानों को गाय पालने के साथ-साथ भेड़ एवं खरगोश पालने हेतु प्रोत्साहित किया I इस अवसर पर श्री इंद्र कुमार भूषण, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने किसानों के हित में संस्थान व केंद्र द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए किसानों को केंद्र से जुड़े रहने की अपील की I
कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने सभी किसानों को वैज्ञानिक तरीके से भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन करने के तरीके सीखने की जरुरत पर बल दिया l उन्होंने कहा कि किसानों को तीन फसलों पर ध्यान देना जरूरी है जो हैं खेती, पशुपालन एवं देश का भविष्य बच्चे I इसके अतिरिक्त उन्होंने किसानों को अपने बच्चों के माध्यम से अपनी संस्कृति एवं पहचान को बनाए व बचाए रखने की सलाह दी I इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अच्छे नस्ल के पशुओं का चयन, चारा, प्रजनन, ऊन कतरन, टीकाकरण आदि पर दोनों उपयोजनाओं के 60 किसानों को लेक्चर्स व प्रैक्टिकल कक्षा केंद्र के विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया l ट्राइबल सब प्लान 28 (24 महिला व 4 पुरुष) एवं एससीएसपी 32 (25 महिला व 7 पुरुष) इस प्रकार कुल 60 किसानों को दोनों उपयोजनाओं से निशुल्क कीटनाशक स्प्रे मशीन के साथ प्रमाण पत्र का भी वितरण पधारे अथिति द्वारा किया गया l
डॉ. अब्दुल रहीम, वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दूर-दराज से आये किसान भाई-बहनों एवं संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय केंद्र के तकनीकी कर्मचारियों एवं प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया गया l उपरोक्त ट्राइबल सब प्लान एवं एससीएसपी उपयोजना के प्रशिक्षण का समन्वयन डॉ आर पुरुषोत्तम, डॉ अब्दुल रहीम चौधरी, डॉ रजनी चौधरी एवं डॉ. पल्लवी चौहान द्वारा किया गया l