CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर त्रिपुरा राज्य के क़ृषि विज्ञान केंद्र ऊनाकोटी के साथ कमर्शियल खरगोश पालन को बढ़ावा देने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर द्वारा दिनांक 21 जून को त्रिपुरा राज्य के क़ृषि विज्ञान केंद्र, ऊनाकोटी  के साथ मिलकर  किसानो  के साथ  जैविक खरगोश एवं भेड़पालन पर  परिसंवाद किया l जिसमे संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्र भूषण कुमार, संस्थान के नार्थ ईस्ट रीजन (एनईएच)नोडल अधिकारी डॉ रणजीत गोदारा का केवीके प्रभारी डॉ बिस्वजीत पाल एवं केवीके स्टॉफ ने स्वागत करते हुई इस पहल को पहली बार उनके राज्य से शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया l इस अवसर पर केवीके परिसर मे किसान भी  मौजूद रहे l किसान -वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम मे त्रिपुरा राज्य मे भारत सरकार की NEH स्कीम के माध्यम से कमर्शियल खरगोश पालन को बढ़ावा देने के लिए निदेशक द्वारा केवीके स्टॉफ के साथ विस्तार से चर्चा की गई l

अविकानगर संस्थान भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का सफल संचालन करने के बाद पहली बार देश के नार्थ ईस्टर्न राज्यों तक अपने पशुधन (ब्राइलर खरगोश, भेड़ एवं बकरी) एवं तकनिकीयों का प्रसार-प्रचार करेगा, जिससे वर्तमान समय मे देश के उतरी राज्यों मे पशुपालन से गांवो मे रोजगार के अवसर बढ़े l इस अवसर पर केवीके स्टॉफ डॉ चंद्रा देबबर्मा  एवं डॉ रतन दास भी उपस्थित रहे l

 



BBLC BBRC