Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर द्वारा अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत खरीफ़ की विभिन्न फसलो के ऊनत बीजो का वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है l
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर तहसील मालपुरा जिला -टोंक (राजस्थान) की अनुसूचित जनजाति उपयोजना (टीएसपी) के अंतर्गत आज दिनांक 20 जून,2024 को खोहरा (धौला कुआँ ) सुबह 10 बजे किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं गुणवत्ता युक्त बीजो का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया l खरीफ़ की विभिन्न फसलो के बीज वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में समय के अभाव मे डॉ किरोड़ी लाल मीना की ओर से पूर्व राजस्थान सरकार की मंत्री श्रीमती गोलमा देवी मीना ने भाग लिया l अविकानगर संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि महोदया का संस्थान निर्मित ऊनपुष्प, शॉल ओर साफा से स्वागत किया गया l अविकानगर संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की ओर से नॉमित वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना द्वारा मुख्य अथिति को बताया कि संस्थान की टीएसपी उपयोजना के माध्यम से दौसा जिले की विभिन्न तहसीलो मे भेड़ -बकरी एवं ऊनत क़ृषि तकनिकीयों को जनजाति किसानो के फील्ड पर हर वर्ष प्रदर्शन किया जा रहा है l एवं दौसा जिले के किसानों को वैज्ञानिक भेड़ -बकरी एवं खरगोश प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं विभिन्न राज्यों के कृषि एवं पशुपालन संस्थानों ओर विश्वविधालय की उन्नत तकनीकियों भ्रमण हर वर्ष करवाया जा रहा है l
क़ृषि विज्ञान केंद्र दौसा के प्रभारी डॉ बनवारी लाल जाट द्वारा खरीफ़ की फसलो मे आने वाले बारिश के मौसम मे की जाने वाली क़ृषि गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की l एवं भविष्य मे क़ृषि सम्बंधित हर समस्या को केवीके की सलाह लेने के लिए किसान को प्रेरित किया l तथा आज दिनांक 20 जून, 2024 के कार्यक्रम मे ग्वार 6 क्विंटल (RGC-1066 किस्म), ज्वार 5 क्विंटल (CSV-15 किस्म), शिखा मुंग किस्म (1 क्विंटल), उरद 2 क्विंटल (MU-02 किस्म) एवं मूंगफाली 20 क्विंटल (GJT-32 किस्म) आदि फसलो के 425 पैकेट दौसा जिले के विभिन्न तहसील ( महुवा, सिकराय, नांगल राजावतन, राहुवास, दौसा, बसवा बाँदीकुई एवं पापड़दा आदि) के जनजाति लाभार्थियों को आने वाले बारिश सीजन मे बुवाई हेतु टीएसपी उपयोजना द्वारा दिनांक 19 से 21 जून तक वितरित किया जायेगा l मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती गोलमा देवी मीना ने अविकानगर संस्थान का उनके क्षेत्र महुआ में पधारने पर स्वागत किया l तथा बताया कि आपका संस्थान के प्रयास से गांव के लोगों को खेती एवं पशुपालन की उन्नत तकनीकियों को अपनाने में मदद मिलेगी l
भेड़ एवं बकरी के पालन में भी संस्थान से वैज्ञानिक प्रशिक्षण मेरे क्षेत्र के किसानों को मिले ऐसा हम मिलकर प्रयास करेंगे l जिससे किसान पशुपालन में आर्थिक तरक्की करके अपने परिवार की आजीविका को बढ़ा सके l और देश ओर राज्यों की सरकारों का भी उद्देश्य आने वाले समय में देश ओर राज्य के किसानों की आमदनी दुगनी उसके खेती ओर पशुपालन के अधिकतम उत्पादन के साथ विभिन्न मूल्य संवार्दित उत्पाद बनाकर हो l मैं कार्यक्रम मे उपस्थित सभी किसान भाइयों से निवेदन करता हूं कि यह जो बीज आज यहां मिलेगा, उसे का सही से उपयोग करें l तथा मुख्य अतिथि ने बताया कि मैं ओर डॉ किरोड़ी लाल मीना संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर से बात करके आगे भी मेरे जिले के किसानों के भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं संस्थान की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन के लिए प्रयास करेंगे l अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों को धन्यवाद देते हुए अविकानगर संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर, डॉ गणेश जी सोनावणे नोडल अधिकारी टीएसपी उपयोजना एवं यहां पधारे सभी अविकानगर के सदस्यों डॉ अमरसिंह मीना, रामखालिड़ी मीना, छुट्टन लाल मीना, राजेश चंदेल का धन्यवाद दिया l तथा भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम किसानों के लिए चलाने के लिए प्रेरित किया l कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमरसिंह मीना वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने मे बबुल मीना, मुकेश मीना, बनवारीलाल मीना जोल सरपंच, धारा सिंह एवं दिनेश कुमार घूमना के साथ खोहरा एवं आसपास की अन्य पंचायत के समस्त ग्रामीण द्वारा पुरा सहयोग किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना के कार्यक्रम की जानकारी दी l