CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर की अनुसूचित जनजाति उपयोजना मे उदयपुर जिले के झाड़ोल -फलासिया तहसील के 26 आदिवासी किसानो को पांच दिवसीय (11 से 15 जून,2025) शैक्षणिक भ्रमणमय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ



भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर की अनुसूचित जनजाति उपयोजना (टीएसपी) मे उदयपुर जिले के झाड़ोल -फलासिया तहसील के 26 आदिवासी किसानो (10 महिलो एवं 16 पुरुष) को पांच दिवसीय (11 से 15 जून,2024) शैक्षणिक भ्रमणमय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ l क़ृषि विज्ञान केंद्र बड़गाव उदयपुर के सहयोग से उदयपुर जिले मे ब्रोयलर खरगोश पालन को बढ़ावा देने के उदेश्य से इस वर्ष सेकंड बैच का ऊनत खरगोश भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अविकानगर मे तीन दिवसीय आवासीय के रूप मे संपन्न हुआ जिसमे  ट्राइबल किसानो को उतम नस्ल का चयन, पोषण प्रबंधन, चारा प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, विभिन्न वैल्यू एडेड उत्पादों का निर्माण एवं वर्षभर किये जाने वाली गतिविधियों पर संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया l संस्थान के विभिन्न सेक्टरो का भी भ्रमण संस्थान के तकनिकी कार्मिक सोहन लाल अहारी एवं रामखिलाड़ी मीना द्वारा करवाया गया l साथ मे उदयपुर से आते एवं जाते समय केवीके उदयपुर एवं अन्य क़ृषि ऊनत तकनिकीयों का भी लाभार्थियों ने अवलोकन किया गया l

अविकानगर मे प्रशिक्षण समापन के अवसर पर निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा सभी प्रशिक्षण मे भाग ले रहे आदिवासीयों को सम्बोधन मे वर्तमान परिवेश मे कौशल आधारित खेती ओर पशुपालन अपनाने के लिए सम्बोधन दिया गया l साथ मे क़ृषि ओर पशुपालन उत्पादों को सीधे उपभोक्ता तक विभिन्न मूल्य आधारित उत्पादों के रूप मे ले जाने का सुझाव दिया l साथ मे अपनी नई जनरेशन को वर्तमान परिवेश मे मोबाइल ओर मोटरसाइकिल का आवश्यकता होने पर नियम का पालन से उपयोग लेने की सीख दी l ताकि वर्तमान आर्थिक युग मे परिवार की ऊनती करके देश के विकास मे भागीदार बने l अंत मे प्रमाण पत्र एवं पशुपालन उपयोगी सामानो (दराती, दिवार घड़ी, पानी बोतल, स्टील बाल्टी, कुशी, धमान घास का बीज, बैग भेड़-बकरी पालन कैलेंडर आदि)सामानो का सभी को वितरण के साथ संस्थान से अच्छे ज्ञान जो आपने तीन दिन मे यहाँ सिखा उसको अपने गाँव मे जाकर अपनाने पर जोर दिया l

 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ गणेश सोनावाणे टीएसपी नोडल अधिकारी एवं हेड पशु स्वास्थ्य विभाग, डॉ रणधीरसिंह भट्ट हेड पशु पोषण डिवीज़न एवं डॉ पी सी भटनागर केवीके उदयपुर तथा सह -समन्वयक डॉ अमर सिंह मीना, डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा एवं डॉ रणजीत गोदारा द्वारा किया गया l प्रशिक्षण समापन के अवसर पर आदिवासी किसानो से फीडबैक लेते हुई टीएसपी सेल के सदस्यों द्वारा भी किसानो के सवाल -जवाब का उतर दिया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को दी l

 



BBLC BBRC