CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान अविकानगर द्वारा बढ़ती गर्मी एवं हीटवेव के चलते मलिकपुर ग्राम पंचायत के बालापुरा गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर द्वारा बढ़ती गर्मी एवं हीटवेव के चलते मलिकपुर ग्राम पंचायत के बालापुरा गांव में चारागाह भूमि पर पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज दिनांक 30 मई, 2024 को किया l संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने बढ़ती गर्मी में पशुओं एवं आदमियों के बचाव के लिए सुबह, शाम चराई के साथ दोपहर 11 से 4 बजे तक आराम एवं पशु ओर पशुपालक को पानी भरपूर मात्रा मे लेने के लिए निवेदन किया l

पशु स्वास्थ्य शिविर मे मौजूद खेरी भेड़ की नस्ल के रजिस्ट्रेशन हेतु राष्ट्रीय पशु अनुसंधान ब्यूरो करनाल से आये प्रधान वैज्ञानिक डॉ इंद्रजीतसिंह गांगुली, डॉ आशीष चोपड़ा एवं संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा खेरी भेड़ की उत्पादन क्षमता के साथ विभिन्न शारीरिक गुणों का प्रदर्शन देखा एवं परखा और  खेरी भेड़ की शुद्ध नस्ल विकास हेतु किसानो को आवश्यक सुझाव दिये गये l बालापुरा गांव में गुर्जर जाति के 18 भेड़पालक (कालूराम, गोवर्धन, मदन, शंकर, लादूराम, श्रीराम, तेजपाल, शंकर, जगदीश, भीमाराम, मेवाराम, दुर्गाराम, नंदराम, मिश्रीलाल, किशनलाल, देवाराम, बालूराम एवं गणेशराम आदि) किसानों के 990 से ज्यादा पशुओ को अविकानगर संस्थान के पशु चिकित्सकों डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा, डॉ. सृष्टि सोनी, डी. के. यादव द्वारा किसानो की बताई समस्या एवं वर्तमान मौसम के हिसाब से आवश्यक दवाइयां के साथ मिनरल्स मिक्सर ईट का वितरण किया गया l

पशुओ मे नस्ल सुधार, प्रजनन तकनीकी आदि पर भी किसानो के साथ चर्चा की गई l डॉ अजित सिंह महला द्वारा किसानो की 40 भेड़ ओर 5 बकरियों मे कृत्रिम गर्भाधान के लिए मद -समाकलन किया गया l पशु स्वास्थ्य शिविरे में अविकानगर संस्थान के डॉ. सत्यवीर सिंह डागी, डॉ लीलाराम गुर्जर, डॉ. अमरसिंह मीना, डॉ. रंगलाल मीना, डॉ अजीत सिंह महला, डॉ. रणजीत गोदारा के साथ संस्थान के विभिन्न विभागों मे कार्यरत संविदाकर्मी उपस्थित रहते हुई स्वास्थ्य शिविर मे पूरा सहयोग किया गया l

सभी भेडपालको ने संस्थान निदेशक का उनके गाँव मे इस विकट समय मे पधार कर लाभान्वित करने के लिए आभार प्रकट किया गया और भविष्य मे संस्थान के साथ जुड़ने की इच्छा निदेशक के सामने प्रकट की गई l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी दी l



BBLC BBRC