|
|
|
|
|
|
|
Backसंस्थान निदेशक ने हीटवेव के चलते कर्मचारियो की मीटिंग लेकर पशुओ और चारवाहो को अधिक तापमान आधात से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने अधिक गर्मी एवं हीटवेव के चलते संस्थान के भेड़ -बकरी के सेक्टर पर कार्यरत कर्मचारियो की मीटिंग लेकर पशुओ ओर चारवाहो को अधिक तापमान आधात से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिये l अधिक गर्मी में सुबह एवं शाम के ठंडे समय में पशुओं को फील्ड में चराने के लिए भी सुझाव दिए गए तथा दोपहर का समय में सुबह 11 से 3 बजे तक पशुओं को घने पेड़ की छांव में आराम करने के साथ 1 घंटे के अंतराल में ठंडा पानी पिलाने के लिए निर्देश दिया l रात्रि के समय पशुओ को खुले आसमान के नीचे रखने के निर्देश दिये l साथ मे चारा, दाना एवं आवास प्रबंधन पर जरुरी बातो का पालन सेक्टयर्स पर करने के लिए निर्देशित किया गया l
निदेशक ने अंत में अविकानगर संस्थान में पेड़-पौधे एवं पशुओं का इस गर्मी के मौसम में विशेष सावधानी रखने के लिए सभी को कहा l जिससे प्रतिकूल वातावरण से आदमी एवं पशुओ को बचाया जा सके l सभी सेक्टर पर कार्यरत कर्मचारियों से रोजाना की गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए बताई बातो का पालन पर जोर दिया l साथ में निदेशक ने पशु पक्षियों के लिए भी पानी के परिड़े के साथ दाने की व्यवस्था करने के लिए सभी प्रभारी को निवेदन किया l
मीटिंग मे डॉ अमरसिंह मीना, डॉ रणजीत गोदारा, डॉ सृष्टि सोनी, आर के मीना, योगीराज मीना, सुरेंद्र राजपूत, जगदीश गुर्जर, सुनील लड्डा विभिन्न सेक्टर पर कार्यरत स्टॉफ उपस्थित रहा lअविकानगर संस्थान की मीडिया प्रभारी डॉ. अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|