CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कौशल विकास हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान,अविकानगर में एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के तत्वाधान में सात राज्यों (राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवम तेलंगाना) के 43 पशुपालक किसानो (43 पुरुष) का नौवा बैच क़ो व्यवसायिक भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 21 मई, 2024 तक केड फाउंडेशन द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण उदयपुर मे ओर दो दिवसीय 20 से 21 मई को प्रशिक्षण अविकानगर मे आयोजित किया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान द्वारा करते हुई सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपके पशु जैसे भेड़, बकरी एवं अन्य मे वैज्ञानिक तरीके से पालन को बढ़ावा देने के साथ आपके उपलब्ध संसाधनों ओर नॉलेज मे भविष्य के अनुसार बढ़ोतरी करना है क्यूंकि वर्तमान समय में वैज्ञानिक तरीके से ही भेड़ -बकरी पालन व्यवसाय करते हुई आजीविका मे वृद्धि किया जा सकता है और अब पशु को भी अच्छी पोषण, चारा, स्वास्थ्य, प्रजनन आदि प्रबंधन देने से अच्छा मुनाफा आप को मिल सकता है l यदि आप अपने पशुपालन से आजीविका एवं उत्पादन को लेकर संतोषजनक है तो आपको जो नॉलेज यहाँ पर सीख कर जा रहे है वो आपको भविष्य मे आने वाली चुनौतीयों मे काम सकती है l

आपको संस्थान की उपलब्ध जर्मप्लाज्म एवं सुविधाओ को भविष्य मे जरुरत के समय काम ले सकते है lआने वाले समय मे गाँव के नौजवानों के लिए देश की सरकार विभिन्न योजनाओं लाने वाली है जिससे शहरो मे रोजगार के लिए पलायन रोका जा सके l कार्यक्रम मे उपस्थित वैज्ञानिको द्वारा भी किसान के हर तरह के भेड़ -बकरी पालन के सवाल-जवाब का उतर देते हुई भविष्य मे भी संस्थान द्वारा पूरा सहयोग का आश्वासन दिया गया l अंत मे सभी प्रशिक्षण लेने वाले प्रगतिशील किसानो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l

अविकानगर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अरविन्द सोनी एवं सह -समन्वयक डॉ विनोद कदम डॉ रणजीत सिंह गोदारा द्वारा किया गया l समापन कार्यक्रम मे डॉ अजय कुमार, डॉ लीलाराम गुर्जर, डॉ सत्यवीर सिंह ड़ागी, केड फाउंडेशन उदयपुर के निदेशक मुकेश सुथार, श्री नरेश बिश्नोई आदि द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा पूरा सहयोग कर समापन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी दी l



BBLC BBRC