Backसंस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने राजुवासु विश्वविद्यालय बीकानेर के 15वे फाउंडेशन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पीजीआईवीआर संघटक कॉलेज जयपुर मे भाग लिया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर दिनांक 18 मई,2024 को राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विधालय बीकानेर के स्थापना के 15 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य मे संघटक वेटरनरी कॉलेज जयपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे भाग लिया l पोस्ट स्नातोकोतर पशुचिकित्सा, शिक्षा एवं शोध संस्थान जयपुर (पीजीआईवीईआर) की डीन डॉ शिला चौधरी एवं डॉ वाईपी सिंह द्वारा मुख्य अथिति का स्वागत करते हुई विश्वविधालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला l
मुख्य अथिति ने अपने सम्बोधन मे वेटरनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स ओर फैकल्टी को भविष्य की जरुरत ओर चुनोती के हिसाब से तैयार करने पर जोर दिया l साथ मे सभी स्टूडेंट्स से आहान किया कि आप अपना जीवन देश के पशुपालन करने वाले किसानो की विभिन्न पशुओ की देखभाल मे समर्पित करें l शिक्षा एवं चिकित्सा के माध्यम से आप अपने देश के विकास मे भागीदारी बने l आज का दिन आपकी यूनिवर्सिटी के लिए आत्ममंथन का है जो हमारी सफलता पर गर्व करते हुई वर्तमान एवं भविष्य के हिसाब से अपने कार्य की दिशा निर्धारण मे मदद करेगा l
अंत मे मुख्य अथिति ने आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुई कहा कि मेरे संस्थान के द्वार किसान हित मे कार्य करने वाले सभी संस्थानों के लिए खुले है आपके स्टूडेंट्स एवं फैकल्टी का संस्थान के साथ कार्य करने के लिए हम हमेश तैयार है l स्थापना दिवस कार्यक्रम में जयपुर संस्थान के समस्त स्टूडेंट्स एवं सभी फैकल्टी के साथ अविकानगर संस्थान के पशु शरीर क्रिया एवं जैव रसायन विभाग के प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी भी साथ उपस्थित रहे l संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l