CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में तमिलनाडु पशुपालन विभाग के 11 वेटरिनरी ऑफीसर के सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई l



 केंद्रीय भेड़ एवं अनुसंधान संस्थान अविकानगर में आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को " कृत्रिम गर्भाधान के लिए भेड़ के तरल वीर्य का प्रबंधन और प्रसंकरण" पर सात दिवसीय (3 से 9 अप्रैल) तमिलनाडु पशुपालन विभाग के 11 वेटरनरी ऑफीसरों (3 महिला व 9 पुरुष) का व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई l प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. सत्यवीरसिंह डागी एवं डॉ अजीत सिंह महला द्वारा प्रशिक्षण में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से सभी उपस्थित ट्रैनी से वार्तालाप किया l

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन में निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा तमिलनाडु पशुपालन विभाग के वेटरनरी ऑफिसर्स को संस्थान द्वारा देशभर के किसानों के लिए की जारी गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला एवं बताया कि आप यहां पर सात दिन में संस्थान के भेड़-बकरी एवं खरगोश की विभिन्न उन्नत नस्ल, पशु पोषण, पशु प्रजनन, पशु स्वास्थ्य एवं पशु के रेप्रोडक्शन के बारे में जानकर अपने क्षेत्र में जाकर उनको आपके किसानो को लाभान्वित कर सकते है l इसलिए सभी प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिभागियों से निवेदन है कि आप संस्थान में भेड़-बकरी एवम खरगोश पालन से संबंधित सभी विषय के बारें में सीखे तथा यहां से जाकर अपने क्षेत्र के किसानों को उन चीजों को अपनाने के लिए प्रेरित करें l भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन की तमिलनाडु राज्य में बहुत ही भविष्य में संभावनाएं हैं और आप लोगों के माध्यम से ही यह संभावनाएं धरातल पर सही रूप में दिखाई देगी l

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजीत सिंह महला एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रालते द्वारा किया गया l कार्यक्रम में पशु स्वास्थ्य विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ गणेश जी सोनवणे,डॉ सुरेश चंद शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्रभूषण कुमार, तथा फिजिलॉजी एवं बायोकेमिस्ट्री विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l



 



BBLC BBRC