CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 1-2, मार्च को एनिमल फिजियोलॉजिस्ट एसोसिएशन के चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे शुक्रवार दिनांक 1 मार्च, 2024 को सभागार मे एनिमल फिजिलॉजीस्ट्स एसोसिएशन का चतुर्थ वार्षिक सम्मलेन एवं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारम्भ किया गया l APACON-2024 के उदघाटन समारोह मे मुख्य अथिति डॉ अशोक कुमार तिवारी निदेशक केंद्रीय पक्षी अनुसन्धान संस्थान बरेली उत्तरप्रदेश, कार्यक्रम की अध्यक्षता अविकानगर संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर,विशिष्ट अथिति प्रेजिडेंट डॉ ज्ञानेंद्र कुमार एनिमल फिजिलॉजीस्ट्स एसोसिएशन, APACON के सचिव डॉ विकास चंद्रा, कांफ्रेंस आयोजक सचिव डॉ सत्यवीरसिंह डांगी के साथ फिजिलॉजी विषय के रिटायर्ड वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित रहे l

उद्घाटन कार्यक्रम के सम्बोधन मे मुख्य अथिति डॉ ए के तिवारी द्वारा भारतीय पशुधन को विश्व मे सर्वश्रेष्ठ बताते हुऐ उसके वैज्ञानिक प्रबंधन पर पूरा ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया l डॉ तिवारी ने बताया कि भारतीय नस्ल जैसे गिर गाय हमारे यहाँ की उपेक्षा विदेशो के प्रबंधन पर दोगुनी ओर तीन गुना उत्पादन दे रही है इसका मतलब कि हमारे पशुधन संपदा को अच्छे वातावरण के साथ सर्वोत्तम पोषण प्रबंधन की जरुरत है l जिसको हम भविष्य मे फोकस करके देश मे पशुधन आधारित उत्पादन को बढ़ाकर देश की फ़ूड सिक्योरिटी को निश्चित कर सकते है आज कि कांफ्रेंस इस दिशा मे वर्तमान व भविष्य की चुनौती के हिसाब से सही विषय पशु उत्पादन एवं प्रजनन पर हो रही है l भविष्य मे हमारे देश को विश्व के मानक के हिसाब से वेटरनरी क्षेत्र मे पेशेवार लोगो की पशुओ की आबादी के अनुसार कमी को पूरा करके ही पशुधन संपदा से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लिया जा सकता है l अंत मे डॉ तिवारी द्वारा अविकानगर संस्थान की पशु संपदा के सेक्टर्स भ्रमण करवाने के लिए निदेशक को धन्यवाद देते हुऐ संस्थान के किसान हित मे किये जा रहे प्रयास की सहराना की गई l

कार्यक्रम को निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा भी स्वागत सम्बोधन के साथ अविकानगर संस्थान द्वारा देश के छोटे पशु भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालको किसानो के लिए किये जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला एवं देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे फिजिलॉजी विषय के शिक्षाविद, वैज्ञानिको ओर शोध स्टूडेंट्स को भविष्य के हिसाब से कांफ्रेंस मे निर्देशित क्षेत्र मे कार्य करने का निवेदन किया l आपकॉन-2024 मे देश मे फिजिलॉजी के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉ जे पी मित्तल, डॉ जे एस आर्य, आपा फेलो अवार्ड डॉ सर्वाजीत यादव, डॉ निनान जाकब, बेस्ट शोध पेपर अवार्ड के साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट ऍमएससी एवं पीएचडी थीसिस अवार्ड से कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया l आपकॉन-2024 मे फिजिलॉजी सोसाइटी के प्रेजिडेंट डॉ ज्ञानेंद्र कुमार एवं सचिव डॉ विकास चंद्रा द्वारा भी सोसाइटी की उपलब्धियों के साथ विभिन्न वर्षभर की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला l

आपकॉन कांफ्रेंस के आयोजक सचिव डॉ सत्यवीरसिंह डांगी द्वारा बताया कि उपरोक्त कांफ्रेंस मे 130 से ज्यादा प्रतिभागियों देशभर के विभिन्न संस्थानों ओर विश्वविधालय से भाग ले कर अपने शोध कार्य को ओरल ओर पोस्टर के माध्यम से डिलीगेट्स के साथ साझा करेंगे इसके अलावा भी देश एवं विदेश से भी फिजिलॉजी क्षेत्र के जाने-माने वैज्ञानिक भी ऑनलाइन माध्यम से भी अपने शोध अनुभव को ओरल प्रेजेंटेशन के साथ डिलीगेट्स के साथ संवाद करेंगे l आपकॉन कांफ्रेंस का संचालन डॉ विजय कुमार प्रधान वैज्ञानिक अविकानगर द्वारा किया गया l

इसी के निरंतर में दिनांक 2 मार्च, 2024 को सभागार मे एनिमल फिजिलॉजीस्ट्स एसोसिएशन का चतुर्थ वार्षिक सम्मलेन एवं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विभिन्न सेक्शन के विजेताओ को पुरुस्कार वितरण के साथ समापन किया गया l आपाकन-2024 के समापन समारोह मे मुख्य अथिति के रूप मे डॉ ए साहू निदेशक राष्ट्रीय ऊंट अनुसन्धान संस्थानबीकानेर उपस्थित रहे l समापन कार्यक्रम के सम्बोधन मे मुख्य अथिति डॉ ए साहू ने पशुधन के उत्पादन मे उसकी शरीर की उतम फिजिलॉजी का होना बहुत जरुरी बताया और कहा कि हमारे द्वारा दिया गया पोषण, वातावरण एवं वैज्ञानिक शोध प्रबंधन पर ही पशुओ का उत्पादन एवं क्षेष्ठ प्रजनन प्राप्त किया जा सकता है l इस दो दिवसीय कांफ्रेंस मे प्रेजेंट किये सभी शोध परिणाम के आधार पर ऐसे सुझाव ओर निर्देश इस सोसाइटी के माध्यम से आये जो हमारी  पशुधन के वेलफेयर एवं निरंतर उत्पादन बनाये रखने मे सहायक हो l

 निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने अपने समापन सम्बोधन में कहा कि सभी प्रतिभागियों ने दो दिन के अविकानगर मे बिताये समय से कुछ नया सीखा ओर एक दूसरे से विचारों का आदान प्रदान हुआ, उससे निश्चित ही आपकी शोध की दिशा ओर नवीन विचारों को ऊर्जा मिलेंगे l अपाकॉन-2024 मे देश मे फिजिलॉजी के क्षेत्र मे कार्य करने वाले क्षेष्ठ व्यक्ति को यंग साइंटिस्ट अवार्ड डॉ जाया व डॉ लक्ष्मीदेवी एच मिड करियर अवार्ड डॉ दिलीप कुमार स्वान एवं डॉ शिवा प्रताप सिंह, बेस्ट ओरल स्पीकर अवार्ड, बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटर अवार्ड से सभी चयनित को कार्यक्रम के अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया lआपकॉन-2024 मे फिजिलॉजी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र सिंह एवं सचिव डॉ विकास चंद्रा द्वारा भी अविकानगर के निदेशक के साथ कांफ्रेंस आयोजन करने वाले सभी सदस्य को हार्दिक आभार प्रकट किया l

आपकॉन कांफ्रेंस के आयोजक सचिव डॉ सत्यवीर सिंह डांगी, आयोजन सह-सचिव डॉ अजित सिंह महला एवं डॉ विजय कुमार, कांफ्रेंस कोषाध्यक्ष डॉ अरविन्द सोनी के साथ डॉ रणधीरसिंह भट्टडॉ सीपी स्वर्णकार, डॉ लीलाराम गुर्जर, डॉ सरोबना सरकार, डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा, डॉ वी रालते के साथ अविकानगर के विभिन्न वैज्ञानिकोतकनिकीयों कर्मचारियों के साथ संविदा कर्मियों द्वारा सफल आयोजन मे पूरा सहयोग एवं निर्देशित कार्य निर्वहन के लिए निदेशक अविकानगर ओर सोसाइटी अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया l कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ अजित सिंह महला द्वारा प्रस्तुत किया गया। संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना द्वारा राष्ट्रीय कांफ्रेंस की जानकारी दी l

 



BBLC BBRC