Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे 11वा राष्ट्रीय कौशल विकास हेतु किसानों का स्ववित्तपोषित बैच का आठ दिवसीय (19 से 26 फरवरी, 2024) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में मानव संसाधन विकास द्वारा पांच राज्यों (राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश एवम महाराष्ट्र आदि) के 42 पशुपालक किसानो का 11वा बैच क़ो वैज्ञानिक भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन पर 19 से 26 फरवरी, 2024 तक आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन अविकानगर मे किया गया l प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रणधीरसिंह भट्ट निदेशक एवं अध्यक्ष पशु पोषण विभाग द्वारा की गई l डॉ भट्ट ने बताया की जो वैज्ञानिक प्रबंधन आपने यहाँ पर आठ दिन मे सीखा है उसको अपने पशुपालन मे धीरे धीरे अपनाना है l एवम आपको छोटे स्तर से छोटे पशुओ का व्यवसाय शुरू करके अपने अनुभव एवं क्षेत्र की मांग के अनुसार पशुपालन उद्यमिता की ओर ले जाना है l और हमारा प्रयास आपको भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन के ज्ञान को बढ़ाना है अपनी खुद की सुविधा एवं मुनाफा अनुसार आप राष्ट्रीय पशुधन मिशन मे आवेदन कर सकते है l
डॉ भट्ट द्वारा अपनी टीम के साथ सभी प्रशिक्षण मे भाग ले रहे लोगो को प्रशिक्षण के बारे मे फीड बैक लिया गया l सभी ने प्रशिक्षण को अच्छा बताते हुऐ भविष्य मे मुनाफा एवं मार्केट प्रॉफिट पर लेक्चर्स सम्मलित करने का सुझाव दिया l अविकानगर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सुरेश चंद शर्मा प्रभारी एचआरडी, प्रभारी तकनीकी स्थानांतरण विभाग डॉ लीलाराम गुर्जर व प्रभारी पीआरओ सेल डॉ अमरसिंह मीना द्वारा किया गया एवं समापन कार्यक्रम का संचालन ओर अंत मे धन्यवाद भी ज्ञापित भी किया गया l पशु स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ गणेश जी सोनावाणे, प्रभारी ऊन विभाग डॉ. अजय कुमार, प्रभारी एवं जैव पशुशरीर क्रिया रसायन डॉ सत्यवीरसिंह डागी, आदि द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एवं समापन मे पूरा सहयोग किया गया l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l