|
|
|
|
|
|
|
Backसंस्थान की अनुसन्धान सलाहकार समिति की दो दिवसीय शोध कार्य रिव्यु मीटिंग का आयोजन दिनांक 22 से 23 फरवरी,2024 तक अविकानगर मे किया जा रहा है
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे आज दिनांक 22 फरवरी,2024 को संस्थान की अनुसन्धान सलाहकार समिति (RAC)अध्यक्ष डॉ विष्णु शर्मा पूर्व कुलपति वेटरनरी विश्वविधालय राजुवासु बीकानेर, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद नई दिल्ली से एडीजी डॉ जी के गौड़ एवं पशुपालन के विभिन्न विषय के एक्सपर्टस डॉ आर के सावयन, डॉ पी के दास, डॉ वी के कुलकर्णी द्वारा अविकानगर के विभिन्न शोध कार्यों की दिशा एवं परिणाम का विस्तार से आकलन किया जा रहा है l
संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा सुबह सभी एक्सपर्टस को संस्थान के विभिन्न सेक्टर्स भेड़ -बकरी एवं खरगोश पर पशुओ की उत्पादन क्षमता एवं किसानो को दी जा रही नस्ल के बारे मे विस्तार से बताया l संस्थान निदेशक द्वारा अविकानगर संस्थान द्वारा किये गये शोध, अविकानगर द्वारा किसानो को जागरूकता के लिए स्वास्थ्य शिविरे, रात्रि चौपाल, एवं ऊनत नस्ल के पशुओ का प्रदर्शन हेतु वितरण को संस्थान के क्षेत्र केंद्र के साथ विस्तार से प्रेजेंटेशन आरएसी टीम को दिया गया l समिति द्वारा दिनांक 22 से 23 फरवरी,2024 तक संस्थान की गतिविधियों का मूल्यांकन कर वर्तमान एवं भविष्य के हिसाब से आवश्यक सुझाव दिये जायेगे l
अविकानगर संस्थान के विभिन्न विभागो ओर क्षेत्रीय केंद्र के विभागअध्यक्ष, प्रभारी आदि द्वारा पिछले सालो मे अपने विभाग के वैज्ञानिको द्वारा किये गये शोध ओर प्रसार-प्रचार कार्यों का प्रेजेंटेशन आरएसी समिति को दिया जा रहा है l आरएसी समिति अध्यक्ष डॉ विष्णु शर्मा संस्थान के कार्य को लेकर खुश रहे ओर संस्थान को भविष्य के हिसाब से भी शोध के नई क्षेत्र पर कार्य करने के सुझाव ओर पहलुओं पर निदेशक डॉ अरुण कुमार ओर उनकी संस्थान की टीम के साथ कर रहे विस्तृत चर्चा l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|