CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे कौशल विकास हेतु किसानों का स्ववित्तपोषित 11वा बैच का आठ दिवसीय (19 से 26 फरवरी, 2024) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में मानव संसाधन विकास विभाग  (एचआरडी) द्वारा चार राज्यों (राजस्थान, उत्तरप्रदेशमध्यप्रदेश एवम महाराष्ट्र आदि) के 40 से ज्यादा पशुपालक किसानो का 11वा बैच क़ो वैज्ञानिक भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 26 फरवरी, 2024 तक आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अविकानगर मे आयोजित किया जा रहा है l प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक  द्वारा की गई |  निदेशक ने  सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपके पशुपालन जैसे भेड़, बकरी, खरगोश आदि के ज्ञान मे वैज्ञानिक तरीके से पालन को बढ़ावा देना है इसलिए आपको सभी वैज्ञानिको द्वारा बताए गये वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर एक दुसरे के साथ अपने पशुपालन के ज्ञान को साझा करें l संस्थान के वैज्ञानिक आपको पशुपालन के विभिन्न पहुंलुओं की विस्तृत जानकारी देंगे | निदेशक द्वारा सभी किसानो को छोटे स्तर से पशुपालन की शुरुआत करने का सुझाव सभी किसानो को दिया गया l

अविकानगर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सुरेश चंद शर्मा प्रभारी एचआरडी, प्रभारी तकनीकी स्थानांतरण विभाग डॉ लीलाराम गुर्जर व प्रभारी पीआरओ सेल डॉ अमरसिंह मीना द्वारा किया जा रहा है l पशु पोषण विभाग अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्टपशु स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ गणेश जी सोनावाणे, प्रभारी टीएमटीसी विभाग डॉ. अजय कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इन्द्रभूषण कुमार आदि भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ  मे उपस्थित रहे निदेशक महोदय  के मार्गदर्शन मे सभी किसानो का परिचय करते हुई उनकी खेती ओर पशुपालन के बारे मे जानकारी लेते हुई उनकी समस्या पर चर्चा अपनी टीम के साथ की गई l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC