|
|
|
|
|
|
|
Backनिदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद मे नवचयनित पशुविज्ञान के उप -महानिदेशक डॉ आर. भट्टा का स्वागत किया
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद नई दिल्ली मे नवचयनित पशुविज्ञान के उप -महानिदेशक डॉ आर. भट्टा का संस्थान की ओर से भेड़ की ऊन से निर्मित शॉल, ऊन पुष्प से स्वागत किया गया l डॉ आर भट्टा अपनी वैज्ञानिक के पद पर लम्बे समय तक अविकानगर मे कार्य कर चुके है ओर उनका अविकानगर संस्थान से जुड़ाव के कारण कॉपी स्नेह है l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा संस्थान एवं उसके क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर, गडसा कुल्लू, कोइड़ाकनल तमिलनाडु द्वारा शोध एवं देश के किसानो के लिए भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालन मे की जा रही विभिन्न गतिविधियों को विस्तार से साझा किया l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने अविकानगर संस्थान मे सेवा दे चुके डॉ आर भट्टा उप -महानिदेशक का चयन पर ख़ुशी जताते हुई संस्थान का सौभाग्य बताया l
तथा उपमहानिदेशक मोहदय से निवेदन किया कि पिछली साल अविकानगर के क्षेत्रीय केंद्र उत्तरी शीतोष्ण केंद्र गडसा जिला कुल्लू मे प्राकृतिक आपदा बाढ़ के कारण बहुत नुकसान हुआ है उसको फिर से पुन रिपेयर करने के लिए फण्ड की मांग करते हुई अविकानगर संस्थान मे आने का निमंत्रण दिया गया l नवचयनित उप -महानिदेशक (डीडीजी) डॉ भट्टा ने संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयास के लिए निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की प्रशंसा की गई l नई दिल्ली मे मुलाक़ात के समय अविकानगर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्रभूषण कुमार भी निदेशक के साथ उपस्थित रहे l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने जानकारी से कराया अवगत l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|