Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के रीजनल स्टेशन मरूक्षेत्रीय केंद्र बीचवाल बीकानेर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के रीजनल स्टेशन मरू क्षेत्रीय परिसर बिचवाल बीकानेर द्वारा हुनुमानगढ़ जिले के पल्लू मे 50 गरीब रेखा से नीचे अनुसूचित जाति किसानो को ( 8 महिला एवं 42 पुरुष ) को तीन दिवसीय 29 जनवरी से 31 जनवरी तक "वैज्ञानिक भेड़पालन तकनिकीयों द्वारा किसानो की आजीविका मे सुधार " प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम मे किसानो को भेड़ -बकरी की उतम नस्ल का चयन, स्वास्थ्य प्रबंधन, प्रजनन प्रबंधन, पोषण प्रबंधन, सूखा ओर हरा चारा प्रबंधन के साथ विभिन्न मौसम आधारित प्रबंधन पर विस्तार से लेक्चर्स किसानो के साथ किया गया l एससीएसपी उपयोजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ रामोतार लेंघा प्रभारी मरू क्षेत्रीय परिसर एवं डॉ अशोक कुमार वैज्ञानिक द्वारा विभिन्न विषय के लेक्चर के आयोजन के साथ किया गया l
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे परिसर के मदनलाल तकनीकी अधिकारी, प्रदीप तकनीकी साहयक के साथ पल्लू के आसपास क्षेत्र के वेटरनरी केंद्र के पशुधन साहयक श्री अजय बेनीवाल पशु स्वास्थ्य केंद्र घाघूसर पल्लू , श्री कपिल पशु स्वास्थ्य केंद्र घनासर , श्री शिशुपाल 22 एजी द्वारा भी प्रशिक्षण मे सहयोग के साथ समापन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे l 31 जनवरी के समापन कार्यक्रम मे किसानो को एससीएसपी उपयोजना द्वारा निशुल्क पशुपालन उपयोगी सामानो का भी वितरण किया गया l अविकानगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l