Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान संस्थान तबीजी अजमेर के 24 वा स्थापना दिवस में भाग लिया l
निदेशक ताबीज संस्थान द्वारा निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर का स्वागत किया गया l स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर डॉ अरुण कुमार तोमर ने अपने सम्बोधन मे किसानो को कम से कम संसाधनों मे भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालन को वैज्ञानिक तरीके से अपनाने पर जोर दिया l आने वाला समय प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग के साथ समेकित खेती के साथ पशुपालन को अपनाने का निवेदन सभी स्थापना दिवस पर उपस्थित किसानो को किया l
निदेशक द्वारा कौशल विकास हेतु संस्थान से ऊनत भेड़ -बकरी पालन के प्रशिक्षण से जुड़कर अपने पशुपालन के अनुभव को बढ़ाने का निवेदन किया l साथ मे निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर का भी भ्रमण किया गया l एवं केवीके अजमेर मे अविशान भेड़ पालन के 20 जानवरो की प्रोग्रेस की चर्चा की ओर साथ ही अपनी पालन क्षमता से ऊपर जानवरो को अन्य केवीके मे देना का सुझाव दिया, जिससे जल्दी से जल्दी अविशान को बढ़ाया जा सके l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l