CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में 75 वा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l



 कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियों  मालपुरा के विभिन्न विद्यालय के प्रिंसिपल गिरधर सिंह, ईश्वर सिंह, शिवजीलाल बेम्बेरेवाल, श्रीमती सीमा सिहरा का डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक ने अंगवस्त्र व ऊन के गुलदस्ते से स्वागत किया गया l समाज सदन अविकानगर की ओर से निदेशक, उपाध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट एवम लेडीज क्लब प्रेजिडेंट श्रीमती पूनम तोमर, वाइस प्रेजिडेंट श्रीमती तृप्ता भट्ट का भी स्वागत किया गया l

26 जनवरी की पूर्व संध्या पर आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अविकानगर संस्थान के केंद्रीय विद्यालयराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, समाज सदन, लेडीज क्लब आदि की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मे निदेशक अविकानगर ने भी कार्यक्रम मे उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये दी l तथा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को शानदार प्रस्तुती के लिए उत्साहवर्धन एवम धन्यवाद दिया l दिनांक 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के अवसर पर निदेशक अविकानगर ने मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए झंडारोहन किया l निदेशक महोदय ने अपने सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संस्थान हित मे कार्य करने की प्रेरणा दी l साथी ही वर्तमान मे संस्थान की गतिविधियों को विस्तार से उल्लेख करते हुए देश के प्रधानमंत्री के सपनो का  विकसित भारत मे हर देशवाशियो को पूरा योगदान देकर देश का नाम विश्व मे रोशन करने की अपील अपने कर्मचारियों से की l अविशान भेड़ द्वारा संस्थान का मान बढ़ाने एवम किसान के बीच कैसे इसकी मांग बढ़ती जा रही है इसको निदेशक महोदय ने संस्थान की बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए सभी साथी वैज्ञानिक को निरंतर इस पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया l

संस्थान के पशु भेड़, बकरी व खरगोश के माध्यम से हम आने वाले समय मे देश के लोगो को रोजगार देकर मांस की पैदावार बढ़ा सकते हैँ l निदेशक महोदय ने बताया  कि संस्थान के उन्नत नस्ल के पशु की किसानो मे मांग को पूरा करने मे संस्थान द्वारा पुरे प्रयास किये जा रहे हैँ l देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार हमारे संस्थान के पशुओ के माध्यम से कैसे अपनी आजीविका कमा सकते हैँ को विस्तार पूर्वक बताया | अंत मे निदेशक महोदय ने संस्थान मे अच्छा कार्य करने के लिए सुमेर सिंह राव, शशि गोयर, कुलदीप तेनसिंह, विधालय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता स्टूडेंट्स, 25 वर्ष पुरे करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए, सांस्कृतिक संध्या मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए उत्साहवर्धन किया lअविकानगर के लेडीज क्लब के सदस्यों ओर अविकानगर के समाज सदन के पुरुष की अलग अलग टीमों मे क्रिकेट मैच का भी आयोजन 26 तारीख को खेल मैदान मे किया गया l

कार्यक्रम को सफल करने मे समाज सदन उपाध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट, चेयरमैन कल्चरल कमिटी डॉ विनोद कदम एवं उनकी टीम, श्रीमती तृप्ता भट्ट लेडीज क्लब वाइस प्रेजिडेंट, विभाग अध्यक्ष डॉ एस एस मिश्रा, डॉ गणेश जी सोनवाणे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्र भूषण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी राज कुमार, भोजन की व्यवस्था तरुण जैन की टीम के सदस्यों, बिजली विभाग प्रभारी महेश मीना की टीम के साथ अन्य कर्मचारियों आदि द्वारा पूरा सहयोग किया गया l दोनों दिन के कार्यक्रम मे संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं बढ़े जोश के साथ हर गतिविधियों मे भागादारी निभाई l कार्यक्रम मे कल्चरल फंक्शन का मंच संचालन डॉ अमरसिंह मीना एवं केंद्रीय विद्यालय अविकानगर की टीचर श्रीमती कृष्ण नेहरा द्वारा किया गया l

 



BBLC BBRC