Backनिदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने जोबनेर कृषि विश्वविधालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला के समापन समारोह मे भाग लिया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने दिनांक 23 जनवरी,2024 को जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय मे आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला के समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिरकत की गई l निदेशक डॉ अरुण कुमार द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ किरोड़ी लाल मीना कैबिनेट कृषिमंत्री राजस्थान सरकार को अविकानगर संस्थान द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों के किसानो के भेड़ -बकरी एवं खरगोशपालन किसानो के लिये किये जा रहे प्रयास को विस्तार से बताया l
निदेशक ने बताया कि खेती मे जोत के आकार ओर पानी की मात्रा के आधार पर ही उतम पशु का चयन पालन के लिए करना चाहिए l मेरा संस्थान का पशु भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालन किसानो का चलता फिरता एटीएम के साथ कम से कम संसाधनों मे पाला जाने वाला पशु है इसको पालने वालो को ये पशु आर्थिक रूप से समृद्धि कर देता है l तथा सभी उपस्थित किसानो को निवेदन किया कि आप मेरे संस्थान के भ्रमण पर सादर आमंत्रित है जिससे आपके पशुपालन के ज्ञान को बढ़ावा मिले l
निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा संस्थान के स्टॉल पर पधारे विभिन्न आयु के किसानो, स्टूडेंट्स, इंटरप्राइनूर आदि को भी संस्थान द्वारा हाल ही किये गये शोध कार्य से अवगत कराया l जोबनेर कृषि विश्वविधालय मे तीन दिन से संस्थान की ऊनत तकनिकीयों का प्रदर्शन मेले मे पधारे सभी तरह के दर्शकों को वैज्ञानिक डॉ रंगलाल मीना एवं तकनीकी अधिकारी पिल्लू मीना द्वारा किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना द्वारा कार्य की जानकारी से मीडिया को अवगत कराया गया l