|
|
|
|
|
|
|
Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में पिथौरागढ़, उत्तराखंड के 31 किसानों के लिए तीन दिवसीय “वैज्ञानिक अंगोरा खरगोश पालन” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह l
भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा जिला-कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में आज दिनांक 24 दिसंबर, 2023 को निधि (Neo Integrated Development of Himkalaya) संस्था द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय (24 से 26 दिसंबर, 2023) " वैज्ञानिक अंगोरा खरगोश पालन" पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया l प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक डॉ. अब्दुल रहीम ने किसानों को अंगोरा खरगोश पालन में आ रही समस्याओं का निपटान करने का आश्वासन दिया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी I
डॉ. रजनी चौधरी, वैज्ञानिक व प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कि जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया l निधि संस्था के सदस्य डॉ. विकास पन्त ने केंद्र द्वारा दिए जा रहे अंगोरा खरगोश पालन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की एवं आभार व्यक्त किया I कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं निदेशक, निधि संस्था डॉ. सुनील पाण्डे ने अंगोरा खरगोश पालकों को आ रही कठिनाइयों के निदान की अपील की और केंद्र से अच्छी नस्ल के अंगोरा खरगोशों की मांग रखी ताकि अधिक से अधिक किसान इस व्यवसाय से जुड़े I श्री बेली राम, वरिष्ठ तकनीशियन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दूर-दराज से आये किसान भाई-बहनों, निधि संस्था के अधिकारियों एवं संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय केंद्र के तकनीकी कर्मचारियों एवं प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया गया l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|