Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे किसान दिवस के अवसर पर “राष्ट्रीय किसान संगोष्ठी” का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर,2023 को किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 23 दिसंबर,2023 को संस्थान के सभागार मे किसान दिवस के उपलक्ष्य मे "राष्ट्रीय किसान -संगोष्ठी "का आयोजन किया गया l संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अथिति स्थानीय मालपुरा -टोड़ारायसिंहनगर विधायक श्रीमान कन्हैयालाल चौधरी, विशिष्ट अथितियों के रूप मे श्री सुधीर मान स्टेट मार्केटिंग मैनेजर ईफको, डॉ नंदलाल सेपट अध्यक्ष फार्मर फोरम व रिटायर्ड प्रोफेसर एग्रॉनमी, श्री खेमाराम महरिया, श्री बी एल मंडीवाल एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे l संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई l कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का निदेशक महोदय द्वारा स्वागत सम्मान किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कन्हैयालाल चौधरी ने कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अरुण कुमार तोमर को धन्यवाद देते हुए किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती एवं पशुपालन को करते हुए उसकी उद्यमिता विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित किया l साथ में श्रीमान कन्हैयालाल जी ने जल के लिए राष्ट्रीय परियोजना का आश्वासन दिया जिससे पूर्व राजस्थान में खेती एवं पशुपालन के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ने से खेती ओर पशुपालन से रोजगार बढ़ेगा l
संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान द्वारा राजस्थान एवं देश के विभिन्न हिस्सों में अपने संस्थान के द्वारा किये जा रहे किसानों के प्रयासों को विस्तार से उपस्थित अतिथियों एवं किसानो को बताया तथा बताया कि हमारा संस्थान खेती पशुपालन में किसानों को वैज्ञानिक दृष्टि से करने के लिए नित्य प्रशिक्षणकार्यक्रम, उन्नत नस्ल के पशुओं का वितरण, स्वास्थ्य शिविरे, गिर गाय मे कृत्रिम गर्भाधानएवं जागरूकता कैंपों का आयोजन मालपुरा सहित डूंगरपुर, दौसा, बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, उदयपुर आदिक्षेत्रों में कर रहा है l
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर मान द्वारा खेती में वैज्ञानिक पद्धति से खाद के उपयोग के बारे में विस्तार से संबोधन किसानों को दिया गया तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को भविष्य मे नैनोयूरिया के इस्तेमाल करने के लिए फायदा के साथ प्रेरित किया l
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा भी अपने अनुभवों से उपस्थित किसानों को लाभान्वित किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा श्रीमती साधना गुलेरिया को समेकित खेती में अच्छे कार्य के लिए फार्मर फोरम डॉ. आर एस परोदा किसान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती साधना को ₹21000 नगद पुरस्कार के साथप्रशस्ति पत्र दिया गया, साथ मेंमालपुरा क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्र 10 प्रगतिशील किसानों को भी प्रशस्ति पत्र के साथ 2100 रूपये देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों के लिए भी समन्वयक डॉ लीलाराम गुर्जर प्रभारी तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा भी स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रश्नोत्तरियों प्रतियोगिता आयोजित करवाकर विजेता को पुरुस्कार अथितियों द्वारा दिया गया l
संगोष्ठी कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा फॉर्मर फर्स्ट प्रोजेक्ट के अंगीकृत गांव के भेड़पालक किसानों के लिए नस्ल सुधार हेतु 5 पाटनवाड़ी ओर मालपुरा नस्ल के मेंडो का वितरण किया गया l राष्ट्रीय किसान संगोष्ठी कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. लीलाराम गुर्जर के द्वारा बताया गया किकार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा संस्थान में आयोजित अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी)के 25 किसान को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र दिया गया l
अनुसूचित जाति उपयोजना के नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया किमालपुरा तहसील के अनुसूचित जाति की 18 किसानों कोआजीविका के लिए दो सिरोही नस्ल की बकरियों का वितरण भी पधारे अतिथियों द्वारा किया गया l राष्ट्रीय किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में सभागार में 500 से ज्यादा किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमे 50 किसान दौसा जिले के अनुसूचित जनजाति उपयोजना के लाभार्थी भी शामिल रहे l
राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के विभाग अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट, डॉ. सुरेश चंद शर्मा, डॉ सत्यवीर सिंह डांगी, डॉ. अजीत महला, डॉ. अरविंद, डॉ.रंगलाल, डॉ दुष्यंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्र भूषण कुमार, प्रशासनिक अधिकारी भीमसिंह, मुख वित्त एवं लेखा अधिकारीश्री राजकुमार जी, पिल्लू मीना, लोकेश मीना आदि कर्मचारी उपस्थित रहे l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l