CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे आज जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर के 20 विज्ञान की विभिन्न विषय के स्नात्तकोत्तर के स्टूडेंट्स का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम अपनी फैकल्टी डॉ दिलदार हुसैन एवं श्रीमती आयुषी के साथ आयोजित किया



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे आज दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 को जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटीजयपुर के 20 विज्ञान की विभिन्न विषय(जैव प्रोधोगिकी, माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी, लाइफ साइंस, बायोइन्फर्मटिक्स आदि) के स्नात्तकोत्तर के स्टूडेंट्स का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम अपनी फैकल्टी डॉ दिलदार हुसैन एवं श्रीमती आयुषी  के साथ आयोजित किया गया |

निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को साइंस मे हायर एजुकेशन की ओर जाने के लिए का निवेदन किया l जिससे देश मे होने वाले शोध गुणवत्ता बढ़ाते हुई देश का नाम विश्व पटल पर बने l बायोटेक्नोलॉजी लैब के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार, डॉ नागरंजन द्वारा भी लैब मे चल रहे शोध कार्य के बारे मे विस्तार से सम्बोधन दिया l तथा स्टूडेंट्स को भविष्य मे लैब से कैसे जुड़ सकते है उसके अवसर पर उनकी माँग को समझाया ओर बताया कि अपनी  एमएससी शोध के माध्यम से आप संस्थान से जुड़ सकते है l इसलिए स्टूडेंट्स ने भ्रमण के दौरान  संस्थान के दुम्बा भेड़,अविशान भेड़, बकरी एवं खरगोशपालन इकाई आदि का वहां उपस्थित संस्थान के कर्मचारियों के साथ  चल रहे शोध कार्य को जाना |

  एटिक सेंटर के तकनिकी कर्मचारी श्री मोहन सिंह द्वारा स्टूडेंट्स को संस्थान का एक दिवसीय भ्रमण के तहत विभिन्न जगह जैसे वूल प्लांट,सेक्टर्स,प्रदर्शनी हॉल, फिजिलॉजी, पशु पोषण विभाग, टेक्नोलॉजी पार्क आदि का भी भ्रमण कराया गया भ्रमण के दौरान डॉ अजय कुमार, आदि वैज्ञानिक ने अपने विभाग की गतिविधियों की जानकारी एवं स्टूडेंट्स के प्रश्न का उतर दिया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी दी

 



BBLC BBRC